सांसद नाग की अध्यक्षता में’दिशा’ की बैठक संपन्न

(लोक असर समाचार बालोद)

सांसद भोजराज नाग की अध्यक्षता में आज जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की बैठक संयुक्त जिला कार्यालय सभाकक्ष में आयोजित की गई। बैठक में जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति के अध्यक्ष ने कहा कि प्रधानमंत्री के मंशानुरूप देश को विकसित राष्ट्र बनाने हेतु केन्द्र व राज्य सरकार के जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ प्रत्येक जरूरतमंद लोगों तक पहुँचाना अत्यंत आवश्यक है। उन्होंने कहा कि हम सभी जनप्रतिनिधियों एवं अधिकारी-कर्मचारियों का यह दायित्व है कि शासन के जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ सभी जरूरतमंद लोगों तथा समाज के अंतिम पंक्ति के लोगों तक पहुँचाने में हम सभी निष्ठापूर्वक अपने दायित्वों का निर्वहन करें।

बैठक में जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती तारणी पुष्पेन्द्र चन्द्राकर, जिला पंचायत उपाध्यक्ष तोमन साहू, कलेक्टर श्रीमती दिव्या उमेश मिश्रा, जिला पंचायत के प्रभारी मुख्य कार्यपालन अधिकारी चंद्रकांत कौशिक, अपर कलेक्टर अजय किशोर लकरा, एडीशनल एसपी श्रीमती मोनिका ठाकुर सहित नगर पालिका परिषद बालोद की अध्यक्ष श्रीमती प्रतिभा चैधरी, नगर पालिका परिषद दल्लीराजहरा के अध्यक्ष तोरण लाल साहू, नगर पंचायत गुण्डरदेही के अध्यक्ष प्रमोद जैन, वरिष्ठ जनप्रतिनिधि केसी पवार, जनपद पंचायतों एवं नगरीय निकायों के अध्यक्ष के अलावा अन्य जनप्रतिनिधियों एवं विभिन्न विभागों के अधिकारीगण उपस्थित थे।

इस अवसर पर सांसद ने कलेक्टर श्रीमती दिव्या उमेश मिश्रा के विशेष प्रयासों से बालोद जिला प्रशासन द्वारा रविवार 20 जुलाई को जिले में आयोजित की जा रही वृहद वृक्षारोपण अभियान की सराहना भी की।

बैठक की समाप्ति पर वन विभाग के अनुविभागीय अधिकारी सुश्री डिम्पी बैस ने उपस्थित सभी अतिथियों को उनके उपस्थिति के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *