ट्रांसपोर्टरों की आवाज बना ‘उफ्तत्सा’राष्ट्रीय स्तर पर पार्किंग समस्या के समाधान व अवैध वसूली के खिलाफ डॉ. राजकुमार यादव का निर्णायक अभियान

लोक असर समाचार नई दिल्ली/राउरकेला

ट्रांसपोर्ट क्षेत्र की ज्वलंत समस्याओं को लेकर राष्ट्रीय संयुक्त मोर्चा ‘उफ्तत्सा’ के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. राजकुमार यादव ने एक बार फिर बड़ा कदम उठाया है। 15 जुलाई को आयोजित एक ऑनलाइन अपील के माध्यम से उन्होंने भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण(एन एच आई ए) (NHAI) के अधीन नेशनल हाईवे लॉजिस्टिक्स मैनेजमेंट लिमिटेड(एनएचएल एमएल) (NHLML) के सीओओ संजीव पाटिल से वार्ता की। बातचीत में उन्होंने देशभर में भारी वाहनों की पार्किंग की गंभीर समस्या को प्रमुखता से उठाया।

इस पर एनएचएल एमएल द्वारा जानकारी दी गई कि देशभर में 100 से अधिक ट्रक व ट्रेलर पार्किंग सुविधाएं कार्यरत हैं, और आने वाले समय में यह संख्या 160 से अधिक होगी। इन स्थलों पर न केवल पार्किंग बल्कि नहाने, खाने और अन्य आवश्यक सुविधाएं भी सुनिश्चित की जा रही हैं। सिर्फ ओडिशा राज्य में ही 10 ऐसे स्थानों पर सुविधाओं की व्यवस्था की गई है, जहां एन एच आई ए और राज्य सरकार के बीच एमओयू भी संपन्न हुआ है।

डॉ. यादव ने ट्रांसपोर्टर्स, ट्रक मालिकों और ड्राइवरों (सारथी बंधुओं) के हकों की लड़ाई को निर्णायक मोड़ तक पहुंचाने की प्रतिबद्धता जताई। उन्होंने कहा कि ‘उफ्तत्सा’ लगातार जमीनी मुद्दों पर आवाज उठा रहा है और यह संघर्ष आगे भी जारी रहेगा। साथ ही, उन्होंने कई राज्यों में जिला परिषद, नगर पालिका, नगर निगमों द्वारा ट्रांसपोर्टरों से की जा रही अनाधिकृत वसूली पर भी सख्त रुख अपनाया है। डॉ. यादव ने खुलासा किया कि केवल बिहार में प्रतिदिन लगभग 8 करोड़ रुपये की अवैध वसूली की जाती है, जबकि ओडिशा जैसे राज्यों में ऐसा नहीं है। उन्होंने चेताया कि ऐसे गैरकानूनी टैक्सों को पूरी तरह बंद करवाने के लिए राष्ट्रीय स्तर पर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।डॉ. यादव ने स्पष्ट किया कि देशभर के वाहन मालिकों और ड्राइवरों के हक की अंतिम लड़ाई तक ‘उफ्तत्सा’ पूरी ताकत से साथ रहेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *