
(लोक असर समाचार बालोद)
बिजली की दरों में की गई बेतहाशा वृद्धि को वापस लेने संबंधी ज्ञापन माननीय मुख्यमंत्री के नाम नायब तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा गया।

ब्लाक कांग्रेस कमेटी अर्जुंदा के अध्यक्ष संतु राम पटेल ने बताया कि राज्य की भाजपा सरकार ने घरेलू बिजली की दर में 20 पैसे,गैर घरेलू बिजली की दर में 25 पैसे और सर्वाधिक बढ़ोतरी कृषि पंप के दाम में 50 पैसे प्रति यूनिट की वृद्धि की गई है जबकि पूर्ववर्ती कांग्रेस की भूपेश बघेल सरकार में पूरे 5 साल का नेट वृद्धि देखें तो मात्र 2 पैसे का था, जो ऐतिहासिक तौर पर सबसे न्यूनतम था।
कांग्रेस सरकार ने बिजली के घाटे को पाटते हुए बिजली बिल हॉफ योजना के अंतर्गत छत्तीसगढ़ के 65 लाख से अधिक घरेलू उपभोक्ताओं को लगभग 3240 करोड़ रुपये के सब्सिडी देकर बहुत बड़ी राहत दी थी। किसानों को 5 HP तक निःशुल्क बिजली दिय ा,बीपीएल उपभोक्ताओं को को 40 यूनिट तक मुफ्त बिजली दी गई। इतिहास गवाह है कि भाजपा सरकारों में जनता को लूटने का तरह-तरह के हथकंडे अपनाए जाते हैं।
2003 से 2018 तक रमन सिंह सरकार ने 3.10 रुपये अर्थात 94% की बढ़ोतरी की!वर्तमान सरकार ने डेढ़ साल में ही कुल 80 पैसे की वृद्धि कर 13% की बढ़ोतरी की है। कांग्रेस पार्टी ऐसे अन्यायपूर्ण फैसले का विरोध करती है।
इस दौरान कांग्रेस कार्यकर्ता काफी आक्रोशित रहे और पुलिस प्रशासन के बेरिकेड्स को तोड़ने का प्रयास किया।
इस अवसर पर रेवाराम सिन्हा उपाध्यक्ष ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अर्जुंदा, मंगल राम साहू, हरिशंकर साहू, हरीश चंद्राकर पूर्व अध्यक्ष नगर पंचायत अर्जुंदा, क्रांति भूषण साहू, श्रीमती मीना उमाशंकर साहू सदस्य जिला पंचायत बालोद, गुलशन चंद्राकर सदस्य जिला पंचायत बालोद, श्रीमती टुकेश्वरी साहू जनपद सदस्य, श्रीमती ललिता भू आर्य जनपद सदस्य ,जयता राम ठाकुर जनपद सदस्य, अनुभव शर्मा उपाध्यक्ष नगर पंचायत अर्जुंदा, वंदना राजू पारख पार्षद ,नुरेंद्र ठाकुर पार्षद, अजय ठाकुर पार्षद, अशोक देवांगन पूर्व पार्षद, मोहित मेश्राम पूर्व पार्षद, जितेंद्र निषाद, राजू देवांगन,वागिस बंजारे, उमाशंकर साहू ,चुकेश्वर साहू, समारू टंडन (सेवादल), राजा रामचंद्राकार, भूपेंद्र साहू, सुरेश गांधी ,दिलीप देश लहरा, योगेश साहू ,दीपेंद्र सेन ,विनोद साहू, चित्रांश, मदन लाल मंडावी, सोनू टंडन, विजय साहू ,मुरली यादव ,बसंत ठाकुर, राजू पारख, ओमकार ठाकुर, डोमन यादव, सन्नी यादव, रत्नेश गायकवाड, भोला निषाद, ओंकार ठाकुर ,रामकृष्ण साहू, विजय कुमार साहू, योगेश मानिकपुरी ,इंद्र कुमार धनकर सहित भारी संख्या में कांग्रेसजन एवं क्षेत्रवासी उपस्थित रहे।
