एक व्यवस्था में दो नीतियां कतई बर्दाश्त नहींछोटे गाड़ी मालिकों पर लाखों का जुर्माना और बड़े एवं लिमिटेड गाड़ियों को रोकने की औकात नहीं

(लोक असर समाचार कैथल - हरियाणा )

कैथल ट्रक आपरेटर यूनियन परिसर में राष्ट्रीय संयुक्त मोर्चा “ट्रक ट्रांसपोर्ट सारथी” उफ्तत्सा के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ राजकुमार यादव ने विभिन्न विषयों पर बातचीत के पश्चात ट्रैक्टर ट्रॉली से व्यावसायिक माल परिवहन को तत्काल प्रभाव से बंद करने की बात की ,लेन चालान,ओवर हाइट की बेवजह पेनल्टी, लोकेशन बंद करने की बात की व मुख्यमंत्री से इन सभी तथ्यों पर ध्यान देने की अपील की वह प्रदेश में आरटीओ व पुलिस विभाग की मनमानी बंद नहीं करने पर राज्यव्यापी आंदोलन की बात की।


किसी भी तरह की अनियमित पाए जाने पर निजी पार्किंग में गाड़ी खड़ी कर 1200 से 1600 व 2000 तक प्रतिदिन की वसूली की जाती है जिसका राष्ट्रीय संयुक्त मोर्चा ट्रक ट्रांसपोर्ट सारथी “उफ्तत्सा” पुरजोर विरोध करता है। बाहर राज्यों से आने वाली गाड़ियों से भी विभिन्न बहाने कर जबरन वसूली की जाती है बड़े मोटर मालिकों व लिमिटेड कंपनियों के कितने चालान काटे गए इसका विवरण सरकार प्रदान करें एक ही व्यवसाय में इस तरह की दोगली नीति कतई बर्दाश्त नहीं की जाएगी ।

संपूर्ण राष्ट्र में परिवहन व्यवस्था के अन्तर्गत मोटर मालिक व चालक बंधुओं पर अत्याचार ,जुल्म व जबरन उगाही के मामले में हरियाणा शीघ्र ही प्रथम पायदान में आने की आशंका जताई । शीघ्र ही महामहिम राज्यपाल व मुख्यमंत्री से मिलकर इस विषय में उन्हें जानकारी प्रदान करते हुए कड़ी कार्रवाई की मांग करेंगे ।

इस सभा में रामफल , रविंद्र बधानी,कुलवंत सिंह, बलजिंदर सहारान, नरेश गोछी, सतीश धनकड़ व अन्य मौजूद थे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *