(लोक असर समाचार गुंडरदेही)
लगभग एक माह से दुर्ग रोड पर अर्जुन्दा चौक के आगे सड़क किनारे काफी दिनों से बबूल का वृक्ष गिरा हुआ है. जिसका सूखा बड़ा तना सड़क किनारे डामरीकरण तक पड़ा है. जिसके चलते आए दिन रात के अँधेरे में बाइक सवार गिरकर घायल हो रहें हैं.
लोक निर्माण विभाग के अधिकारी सहित अन्य विभाग के आला अधिकारी वहाँ से होकर रोज गुजरते हैं. लेकिन उस लकड़ी को हटवा नहीं रहें हैं. किसी रोज बड़ा हादसा भी हो सकता है.
