(लोक असर समाचार बालोद)
जिले के शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों में ’नव कौशल पथ-नई राह नया हुनर’ थीम पर 18 एवं 19 अगस्त को 02 दिवसीय प्रवेशोत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसके अंतर्गत सत्र 2025-26 में नवप्रवेशितों का तिलक लगाकर एवं मुंह मीठा कर स्वागत किया गया।
कार्यक्रम में नए प्रशिक्षार्थियों को रोजगारोन्मुखी, अप्रेंटिसशिप एक्ट, ई रोजगार एवं स्टेट मेगा जाब फेयर 2025 के संबंध में जानकारी दी गई।
शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान गुण्डरदेही के प्राचार्य ने बताया कि कार्यक्रम में मुख्य अतिथि व्ही. एल ठाकुर सेवानिवृत्त प्रशिक्षण अधीक्षक उपस्थित थे। अतिथियों एवं पूर्व प्रशिणार्थियों के द्वारा नए प्रशिक्षार्थियों को मार्गदर्शन प्रदान किया गया। इसके साथ ही नए प्रशिणार्थियों को संस्था के सभी वर्कशॉपों का भ्रमण भी कराया गया।

कार्यक्रम में प्राचार्य एस.डी. खिलारी, प्रशिक्षण अधिकारी मोहित कुमार साहू, जितेन्द्र कुमार, पुरन लाल ठाकुर, आशीष कुमार साहू तथा शेखर साहू, सुशील कुमार दुुबे एवं कौशल कुमार धनकर, कुलदीप टंडन उपस्थित थे।
इसी तरह शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान डौण्डीलोहारा में प्रवेशोत्सव कार्यक्रम का शुभारंभ जिला उद्योग एवं व्यापार केंद्र बालोद के महाप्रबंधक गोपाल के द्वारा दीप प्रज्वलन से किया गया। कार्यक्रम में नव प्रवेशित प्रशिक्षणार्थियों को उद्यमिता तथा विभिन्न योजनाओं के बारे में जानकारी प्रदान कर उनके उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी। इस दौरान संस्था के प्रशिक्षण अधीक्षक जी आर ठाकुर तथा एवं संस्था के पूर्व एवं नए प्रशिक्षणार्थीगण उपस्थित थे।
इसी तरह शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था गुरुर में प्रवेशोत्सव कार्यक्रम में रोजगारोन्मुखी, अप्रेंटिसशिप एक्ट, मुख्य परीक्षा, ई रोजगार, स्टेट मेगा जाब फेयर 2025 आदि के संबंध में जानकारी प्रदान की गई।
इस अवसर पर प्राचार्य के. एल. रावटे महाविद्यालय गुरूर, रोहित सोरी प्राध्यापक गुरूर एवं शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था के प्राचार्य एन के साहू एवं प्रशिक्षण अधिकारी श्रीमती दागिनी शांडिल्य, भूपेन्द्र जायसवाल व प्रशिक्षणार्थीगण उपस्थित थे।
