(लोक असर समाचार बालोद)
शास. हायर सेकेंडरी स्कूल भाठागांव (बी) में जागरूकता कार्यक्रम में साइबर सेल टीम एवं पुलिस चौकी हल्दी के स्टाफ तथा जिला बाल संरक्षण इकाई एवं बाल विकास विभाग बालोद के द्वारा जागरूकता कार्यक्रम के तहत विद्यालय के छात्र-छात्राओं को विस्तारपूर्वक जानकारी दी गई।
O नशामुक्ति अभियान के तहत –
नशामुक्ति विषय पर की विस्तृत जानकारी साझा की गई, जिसमें छात्रों को यह समझाया गया कि नशा किस प्रकार व्यक्ति के शारीरिक, मानसिक और सामाजिक जीवन को प्रभावित करता है। पारिवारिक जीवन में कलेश उत्पन्न करता है, अपराध एवं सड़क दुर्घटनाओं का कारण बनता है, विद्यार्थियों को नशे से दूर रहने, बेहतर जीवनशैली अपनाने एवं दूसरों को भी इसके लिए प्रेरित करने का संदेश दिया गया। साथ ही छात्रों को नशे के विरुद्ध संकल्प भी दिलवाया गया।
O साइबर जागरूकता –

डिजिटल युग में सुरक्षित रहने की सीख तथा यातायात नियमो का पालन:- शिक्षकगण एवं छात्रों को साइबर अपराधों से बचाव हेतु विद्यार्थियों को बताया गया कि मोबाइल का लत एवं गलत उपयोग कैसे विद्यार्थी जीवन को प्रभावित करता है, सोशल मीडिया अपराध, ऑनलाइन गेमिंग, अनजान लिंक और ओटीपी शेयरिंग से जुड़े साइबर फ्रॉड के खतरों के बारे में बताया गया। मोबाइल का उपयोग पढ़ाई एवं कौशल विकास हेतु नियंत्रित समय सीमा में करने सुरक्षित इंटरनेट का उपयोग, मजबूत पासवर्ड, और व्यक्तिगत जानकारी की गोपनीयता बनाए रखने के टिप्स दिए गए।
छात्रों को यह भी जानकारी दी गई कि साइबर अपराध होने की स्थिति में वे 1930 या www.cybercrime.gov.in पर शिकायत दर्ज कर सकते हैं।

कार्यक्रम के दौरान स्कूली बच्चों एवं टीचर्स को यातायात के नियमों से अवगत कराकर कम उम्र के बच्चों को वाहन न चलाने, सिग्नल रूल्स फॉलो करने, प्रॉपर सीटबेल्ट एवं हेलमेट लगाने व अन्य ट्रैफिक रूल्स बताया जाकर जागरूक किया गया।
जिला बाल संरक्षण इकाई एवं महिला बाल विकास विभाग के द्वारा इस पर उपस्थित जनसमूह को बच्चों एवं महिलाओं के मौलिक अधिकारों, कानूनी संरक्षण एवं सरकारी योजनाओं के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दी।
अधिकारियों ने बताया कि बाल विवाह, बाल श्रम एवं बाल शोषण जैसी कुप्रथाओं के विरुद्ध समाज को एकजुट होकर जागरूकता फैलानी चाहिए, प्रत्येक बच्चे को शिक्षा, स्वास्थ्य, सुरक्षा एवं सम्मानजनक जीवन का अधिकार है, महिलाओं को समान अवसर, सुरक्षा, आत्मनिर्भरता तथा हिंसा से मुक्त जीवन का संवैधानिक अधिकार प्राप्त है।
O जागरूकता के दिशा में एक सशक्त कदम–
पुलिस अधीक्षक योगेश कुमार पटेल के निर्देशन में जिले के अन्य विद्यालयों एवं अन्य स्थानों में इस प्रकार के जागरूकता कार्यक्रम लगातार आयोजित होते रहेंगे ताकि साइबर सुरक्षित, नशामुक्त और कानून-सचेत समाज का निर्माण हो सके।
उक्त जागरूकता कार्यक्रम के दौरान शासकीय हायर सेकेंडरी स्कूल भाठागांव प्राचार्य एवं शिक्षकगण, पुलिस चौकी हल्दी से सऊनि नरेंद्र साहू, साइबर सेल बालोद से प्र.आर. रुमलाल चुरेंद्र, बाल संरक्षण अधिकारी नरेंद्र कुमार साहू योगेश साहू जिला बाल संरक्षण इकाई महिला एवं बाल विकास विभाग परियोजना समन्वय वेद प्रकाश साहू केस वर्कर शिव साहू चाइल्ड हेल्पलाइन बालोद डॉ एस कुमार परियोजना समन्वयक मिशन शक्ति बालोद मुकेश कुमार मिशन शक्ति महिला एवं बाल विकास विभाग बालोद विकास खंड गुंडरदेही के आंगनवाड़ी कार्यकर्त्ताओं की उपस्थिति रही.
उल्लेखनीय है कि पुलिस अधीक्षक बालोद योगेश कुमार पटेल के नेतृत्व एवं दिशा-निर्देशन में एवं अति. पुलिस अधीक्षक मोनिका ठाकुर के मार्गदर्शन में व एसडीओपी देवांश सिंह राठौर के पर्यवेक्षण में बालोद पुलिस द्वारा जिले में निरंतर साइबर सुरक्षा, नशामुक्ति एवं यातायात जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं।
