सरकार के लिए बस हम एक चलते फिरते तिजोरी से काम नहीं -डॉ राजकुमार यादव
(लोक असर समाचार असंन्ध (करनाल)हरियाणा )
असंन्ध ट्रक यूनियन करनाल में यूनाइटेड फ्रंट फॉर ट्रक ट्रांसपोर्टर्स एन्ड सारथी एसोसिएशन, राष्ट्रीय संयुक्त मोर्चा (ट्रक ट्रांसपोर्ट सारथी) द्वारा आयोजित अधिवेशन में हरियाणा, दिल्ली, पंजाब, राजस्थान, ओड़िशा, उत्तर प्रदेश व महाराष्ट्र से विभिन्न संस्थाओं के प्रधान/मुखीया राष्ट्रीय संयुक्त मोर्चा के पदाधिकारीगण शामिल हुए l भारी बारिश व विकट मौसम के बावजूद विपरीत परिस्थितियों में भी सदस्यों व प्रतिनिधियों की संख्या उत्साहवर्धक रही l

सर्वप्रथम अमर शहीद भगत सिंह जी के छायाचित्र पर सलाहकार समिति के हरदीप सिँह ढिल्लों, सिसपाल मोर, हरदीप सिँह वढेरा, राधेश्याम मलिक, आयोजन समिति के -छतर सिंह जी राष्ट्रीय कमेटी के राकेश अग्रवाल, मोहम्मद अफसर, रविंद्र बधानी, प्रदेश समिति के बलजिंदर सहारन, के अलावा राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ राजकुमार यादव के सामूहिक आतिथय में माल्यार्पण व दीप प्रज्ज्वलन के पश्चात कार्यक्रम की शुरुआत असंन्ध यूनियन के प्रधान छतर सिंह जी के अभी भाषण से हुआ l केथल से रामफल जी ने यूनियनों की दुरावस्था पर अफ़सोस जताया, गुरनाम सिंह जोहल अमृतसर ने परिवहन व्यवसाय को आज की परीस्थिति में मौत का दूसरा नाम बताया, हरपरीत सिँह गिल भटिंडा ने परिवहन धाराओं को समझने व प्रयोग पर बल दिया, मोहम्मद अफसर अमरावती महाराष्ट्र ने जिसका माल उसका हमाल के लिए एकजुट होने की बात की, राकेश अग्रवाल नागपुर महाराष्ट्र ने जीएसटी में संशोधन करने व उसके दुरुपयोग को रोकने के बात पर जोर दी, रविंद्र धरनिया हनुमानगढ़ राजस्थान ने ट्रैक्टर ट्राली के इस्तेमाल पर रोक व ओवरलोड को बंद करने की मूहिम में साथ आने की अपील की, मोहन सिंह दिल्ली ने एनसीआर में पॉल्यूशन के नाम पर गाड़ियों के साथ होने वाली ज़्यादती पर विरोध जताया, महेंद्र सिंह सिरसा ने सभी समस्याओं के लिए सर्वप्रथम सभी संस्थाओं को एक होकर राष्ट्रीय संयुक्त मोर्चा (ट्रक ट्रांसपोर्ट सारथी) के बैनर तले काम करने का आह्वान किया l सुखविंदर सिंह बराड़ ने संस्था के लिए सभी को तन मन से सहयोग करने के साथ ही संस्था के एजेंडे को लागू करने के लिए धन की आवश्यकता पर भी बल दिया l रविंद्र बधानी ने व्हाट्सएप फेसबुक जैसे सोशल मीडिया पर लगातार पनपते संस्थाओं के कारण सड़कों पर लड़ाई लड़ने वाले कार्यकर्ताओं के मनोबल पर ठेस लगने चिंता व्यक्ति करते हुए ऐसी संस्थाओं से दूर रहने की अपील की लिए 60 संस्थाओं से अधिक के प्रतिनिधियों ने इस अधिवेशन में शामिल होकर राष्ट्रीय संयुक्त मोर्चे की लड़ाई में तन मन धन से सहयोग करने का निर्णय लेते हुए एकजुटता के साथ संघर्ष की बात की l इसी अधिवेशन में पंजाब के दो, राजस्थान के चार,दिल्ली से दो, महाराष्ट्र से तीन नए संस्थाओं ने राष्ट्रीय संयुक्त मोर्चे को समर्थन देते हुए परिवहन व्यवसायों के लड़ाई में इसकी भूमिका पर विश्वास व्यक्त किया l


इस अधिवेशन हेतु प्रमुख भूमिका में सतकुँवार गर्ग जींद, नरेश गोछी झज्जर, सतवीर बेनीवाल पानीपत, बृजलाल ऐलनाबाद, देवी लाल शर्मा अंबाला, विष्णु लाम्बा हिसार व अन्य मौजूद थे l
