नुआपाड़ा उपचुनाव में राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी उतारेगी उम्मीदवार – प्रदेश अध्यक्ष एनसीपी ( उड़ीसा )

   (लोक असर समाचार भुवनेश्वर)

” उड़ीसा विधान सभा के अंतर्गत नुआपाड़ा विधानसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव में राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी पूरे दमखम के साथ चुनाव में उतरने जा रही है l इसके लिए विभिन्न उम्मीदवारों से बातचीत के दौर जारी है शीघ्र ही प्रार्थी चयन कर नई दिल्ली से इसकी घोषणा की जाएगी l पार्टी अपने सिंबल के साथ सभी जरूरी संसाधनों सहित चुनाव में उतरने की तैयारी कर चुकी है l यहां बीजू जनता दल आम चुनाव में यह विधानसभा सीट जीती थी और यदि भाजपा गठबंधन के अनुसार एनसीपी को सीट नहीं देती है तो एनसीपी अपने दम पर चुनाव लड़ने का कार्य करेगी व जिन उम्मीदवारों से एनसीपी की बातचीत जारी है उम्मीद है उनके खड़े होने से उड़ीसा विधानसभा में खाता खोलने की संभावना से कतई इनकार नहीं किया जा सकता l राष्ट्रीय अध्यक्ष अजित पवार (उपमुख्यमंत्री महाराष्ट्र सरकार) और राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष प्रफुल्ल पटेल (सांसद व पूर्व केंद्रीय मंत्री-भारत सरकार) की दिशा निर्देश में उम्मीद ही नहीं अपितु पूर्ण विश्वास है कि पार्टी जनता के बिच किये गए कार्यों के द्वारा बढ़ते ग्राफ के साथ आगे अपना जनाधार और भी तेजी से बढ़ाएगी व पार्टी के द्वारा किए जा रहे कार्यों को जनता स्वीकार करते हुए पार्टी के उम्मीदवार को भारी एंव व्यापक वोटों से विजयी तिलक लगाएगी l”-

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *