देश और समाज के उत्थान के लिए संघर्ष और निर्माण की जरूरत है: कामरेड जनक लाल ठाकुर

      (लोक असर समाचार धमतरी)

गत दिवस शिक्षक स्वाभिमान दिवस एवं हिंदी दिवस के अवसर पर राज्य के समता साहित्य अकादमी ने धमतरी के गोंडवाना भवन में विभिन्न कार्यक्रम संपादित किया.
मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित पूर्व विधायक एवं श्रमिक नेता कामरेड जनक लाल ठाकुर ने देश और समाज के नवनिर्माण में संघर्ष और निर्माण की आवश्यकता पर बल दिया. उन्होंने कहा,आज हम अपने आसपास जो संघर्ष देख रहे हैं, वह विध्वंसक है वह शर्मसार करने वाले है तथा इसका राष्ट्र निर्माण से कोई लेना-देना नहीं है.


विशिष्ट अतिथि भदोही उत्तर प्रदेश के सहायक प्राध्यापक डॉ.अजय सरोज ने सामाजिक और राजनीतिक विसंगतियों पर अनेक व्यंग्य कविता सुनाकर खूब वाहवाही लूटा.
विशिष्ट अतिथि के रूप में मानिकपुरी समाज के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सुंदर दास मानिकपुरी व सुश्री सृष्टि सराओगी ने भी अपने विचार रखें. अध्यक्षता सुशीला वाल्मीकि ने की.
इस अवसर पर देश और प्रदेश की राजनीति, साहित्य व राष्ट्र निर्माण में अपनी अहम भूमिका निभाने वाले अनाम राष्ट्र नायको को याद किया गया.


कार्यक्रम के प्रथम सत्र का संचालन स्वयं अकादमी के प्रदेश अध्यक्ष जी. आर. ज्वाला ने तथा द्वितीय सत्र का संचालन प्रोफेसर के. मुरारी दास ने किया.

इस अवसर पर देश और प्रदेश के लगभग पांच दर्जन प्रतिभागियों को साहित्य, कला, संगीत,पत्रकारिता समाज सेवा व अन्य क्षेत्रों में विशिष्ट व उल्लेखनीय योगदान के लिए राज्य अलंकरण प्रदान  किया गया.उन प्रतिभाओं में 24 शिक्षक, 18 समाज सेवी, 4 साहित्यकार, 8 लोक कलाकार और 5 पत्रकारों के नाम शामिल है.

  सम्मान श्रृंखला में प्रदेश के-शिक्षकों-श्रीमती राधारमणी मानिकपुरी, श्रीमती सोनालिका माहतो, गोवर्धन लाल ठाकुर, किशोर कुमार मंडावी, संजीव मानिकपुरी, अभिषेक कुमार टंडन, कु.विनीता साहू, श्रीमती प्रभा मरकाम, डाॅ.राधेश्याम पटेल, लक्ष्मीधर प्रधान, कु.निधि चोपकर, कु.प्रभा साहू, सागर दास मानिकपुरी, मनीदास मानिकपुरी, चुरामन दास मानिकपुरी को (डाॅ.राधाकृष्णन शिक्षक स्वाभिमान अवार्ड), शिक्षिकाओं-सुश्री उमा जाटव, सुश्री सृष्टि सरावगी, माधोराम कुंजाम, श्रीमती ममता वर्मा, कु.वैशाली सोनी, श्रीमती लेखा हिरवानी को (सावित्री बाई फुले शिक्षिका अवार्ड ) तथा सामाजिक कार्यकर्ता- सुंदर दास मानिकपुरी, घीनाराम मेहरा, सुश्री ललिता नेताम, श्रीमती रश्मि पटेल, गोकुल राम पटेल, सुशील प्रधान, डाॅ.खुमान सिंह ठाकुर को (महात्मा ज्योतिबा फुले ज्ञान रत्न अवार्ड )+प्रदान किया जाएगा।
       इसके अलावा (सद्गुरू कबीर कौमी एकता अवार्ड ) के लिए मेष कुमार हिरवानी, विलास दास मानिकपुरी, महंत वल्लभदास मानिकपुरी, श्रीमती किरण मानिकपुरी, विक्रम दास मानिकपुरी, रघुवीर साहू, दिलहरन दास मानिकपुरी, (संत नारायणा गुरू ज्ञान अवार्ड) के लिए महेश कुमार साहू, युवराज सेन, मुन्ना ठाकुर, रतनदीप सोनी, (संत गाडगे लोेक शिक्षक अवार्ड ) के लिए शरद चोपकर, (बाबा साहब डाॅ.अंबेडकर समता अवार्ड )के लिए डाॅ.अजय कुमार सरोज, अमित कुमार भोई, (लाला जगदलपुरी साहित्य रत्न अवार्ड ) के लिए जोगाराम कश्यप, (दाऊ मंदराजी लोक कला रत्न अवार्ड ) के लिए गुरूदास मानिकपुरी, श्रीमती टोमिन बाई निषाद, भगवती प्रसाद साहू, दिलीप कुमार टिकरिहा, ओम प्रकाश मानिकपुरी, हरीश साहु, (सांस्कृतिक दूत अवार्ड) राजूलाल सोनवानी, (शहीद शंकर गुहा नियोगी क्रांतिवीर अवार्ड)पारस दास मानिकपुरी का चयन किया गया है।
      उल्लेखनीय है कि बीजापुर-बस्तर के शहीद पत्रकार मुकेश चन्द्राकर की स्मृति में उनकी निर्भीक, मैदानी तथा काॅर्पोरेट विरोधी जुझारू पत्रकारिता के लिए, जन पक्षधर पत्रकारिता को आगे बढ़ाने के लिए, उनकी पत्रकारिता की विरासत और सामाजिक बदलाव की चाहत को जारी रखने के लिए- पत्रकार (रामाधार पटेल  बलौदा बाजार), (अनिल त्रिपाठी  बेमेतरा), (मोहम्मद सरवर रजा शेख गरियाबंद ), (गगन कुंभकार धमतरी )एवं (लोक असर के सम्पादक दरवेश आनंद )को ‘‘शहीद मुकेश चन्द्राकर पत्रकारिता अवार्ड-2025’’ राज्य अलंकरण से सम्मानित किया गया. 
    

कार्यक्रम का आगाज़ मोती म्यूजिकल बैंड पार्टी द्वारा राष्ट्र गान, देशभक्ति गीत व अन्य धुन बजाकर हुआ. जिसकी सर्वत्र चर्चा व प्रशंसा हुई.  कार्यक्रम परिसर में शिक्षा, स्वास्थ्य और साहित्य से जुड़ी अनेक कृतियों की प्रदर्शनी भी लगाई गई थी.


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *