शीतल गुप्ता ने धरोहर छत्तीसगढ़ का खिताब जीता, किया जिले का नाम रोशन

    (लोक असर समाचार राजनांदगांव)

छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में आयोजित प्रतिष्ठित ‘मिस्टर, मिस, मिसेज इंडिया धरोहर छत्तीसगढ़ 2025’ प्रतियोगिता में राजनांदगांव की शीतल गुप्ता ने शानदार प्रदर्शन करते हुए ‘मिसेज़ बेस्ट पर्सनालिटी’ का खिताब अपने नाम किया।
यह प्रतियोगिता कुल पाँच राउंड में हुई, जहाँ शीतल ने हर चरण में अपनी प्रतिभा और आत्मविश्वास का परिचय दिया। पहले ऑडिशन राउंड में 100 से ज़्यादा प्रतिभागियों में से उनका चयन हुआ। इसके बाद 50 प्रतिभागियों की लिस्ट में भी उन्होंने अपनी जगह बनाई।


तीन दिनों की कड़ी ग्रूमिंग क्लास में उन्हें मॉडलिंग, डांस और व्यक्तित्व विकास के लिए विशेष ट्रेनिंग दी गई, जिसका फायदा उन्हें फाइनल राउंड में मिला।

फाइनल में कुल 11 प्रतिभागी पहुँचे थे, जहाँ शीतल गुप्ता ने तीसरा स्थान हासिल कर सबको प्रभावित किया।

शीतल को यह ख़िताब उनके ज़बरदस्त आत्मविश्वास, बातचीत के प्रभावशाली तरीक़े और बेहतरीन व्यक्तित्व प्रदर्शन के लिए दिया गया। उनकी इस उपलब्धि पर परिवार और दोस्तों ने उन्हें बधाई दी है, जिनमें उनकी मम्मी रजनी गुप्ता, बहन हर्षा गुप्ता और दिनेश देशमुख शामिल हैं। इस जीत ने न केवल शीतल को पहचान दिलाई है, बल्कि राजनांदगांव का भी नाम रोशन किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *