
(लोक असर समाचार धमतरी)
छत्तीसगढ़ के स्थापित साहित्यकारों में शुमार डुमनलाल ध्रुव की नई कृति लोक आभूषण का विमोचन कार्यक्रम 20 सितम्बर को साहित्य सदन मुजगहन धमतरी में आयोजित है.
साहित्य, संगीत,सांस्कृतिक मंच मुजगहन, धमतरी जिला -हिन्दी साहित्य समिति, साहित्य, कला, संस्कृति की बहुआयामी संस्था चिन्हारी भिलाई, प्रेरणा साहित्य समिति बालोद, नेहरू युवा केन्द्र, फ्रीडम एकेडमी, शास्वत उपसर्ग नाट्य संस्था के संयोजन में कवि- डुमन लाल ध्रुव के जन्मदिन के अवसर पर पुस्तक विमोचन, सम्मान समारोह 20 सितंबर 12 बजे अपरान्ह साहित्य सदन धूनादास मंदिर के पास लोहरसी रोड, मुजगहन में डॉ. चित्तरंजन कर (सुप्रसिद्ध साहित्यकार एवं भाषाविद् रायपुर) के मुख्य आतिथ्य एवं डॉ. चन्द्रशेखर चौबे (से.नि. प्राचार्य बाबू छोटे लाल श्रीवास्तव शा.म.वि. धमतरी) की अध्यक्षता में सम्पन्न होना है.
इस मौके पर समीक्षात्मक वक्तव्य में डॉ. जयप्रकाश साव (सुप्रसिद्ध आलोचक दुर्ग), डॉ. कविता वैष्णव (अध्यक्ष हिन्दी अध्ययन मंडल पं. रविशंकर शुक्ल वि.वि. रायपुर), जयंत कुमार थोरात (से.नि. पुलिस महानिरीक्षक रायपुर), डॉ. एस. एस.धुर्वे (से.नि.प्राचार्य केन्द्रीय विद्यालय), दुर्गा प्रसाद पारकर (सुप्रसिद्ध साहित्यकार भिलाई) द्रोण कुमार सार्वा (बालोद)शामिल रहेंगे.
इस मंच से सम्मानित किये जायेंगे डॉ. स्वामी राम बंजारे, (सेवानिवृत्त हिन्दी विभागाध्यक्ष भानुप्रतापदेव शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय, कांकेर ) एवं सुप्रसिद्ध कवयित्री श्रीमती नम्रता सिंह (खैरागढ़) व हेमंत गिरी गोस्वामी, सहा. वि. खं. शिक्षा अधिकारी.
