शराब सेवन कर वाहन चलाने वाले 02 वाहन चालकों पर किया गया 20,000 का जुर्माना
(लोक असर समाचार बालोद)
जयस्तंभ चौक, कचहरी के पास नो पार्किंग में अवैधानिक रूप से खड़े किए गए 10 वाहनों पर यातायात पुलिस बालोद द्वारा कार्यवाही कर 3,000रू. समन शुल्क वसूल किया गया, साथ ही वाहन चालकों को समझाईश दी नो पार्किंग में वाहन खड़ी न करें हमेशा यातायात नियमों का पालन करें सुगम सुरक्षित यातायात व्यवस्था बनाने पुलिस प्रशासन बालोद का सहयोग करें।
शराब सेवन कर वाहन चलाने वाले 02 ट्रक वाहनों पर यातायात बालोद द्वारा कार्यवाही कर न्यायालय के समक्ष प्रकरण प्रस्तुत किया गया जहां न्यायालय द्वारा दोनो शराबी वाहन चालकों से 10,000-10,000रू. कुल 20,000रू. अर्थदण्ड से दण्डित किया गया.
