छत्तीसगढ़ के दिव्यांग अधिकार कार्यकर्ताओं के दो दिवसीय राज्यस्तरीय बैठक भिलाई सेक्टर 07 में सम्पन्न

(लोक असर समाचार भिलाई)

यह महत्वपूर्ण कार्यक्रम Swiss Emmaus Leprosy Relief Work – India के आयोजन में, छत्तीसगढ़ विकलांग मंच और APAL के सहयोग से संपन्न हुआ।

बैठक में संगठनात्मक मजबूती, अधिकार आधारित नेतृत्व और सामाजिक परिवर्तन में दिव्यांग जनों की भूमिका पर सार्थक चर्चा की गई। दिव्यांग अधिकारों पर एकजुट होकर कार्य करने पर कार्य योजना तैयार किया गया।

इस अवसर पर तेलंगाना से श्रीनिवास और झारखंड से राष्ट्रीय विकलांग मंच के महासचिव अरुण कुमार सिंह ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराते हुए अपने अनुभव और दृष्टिकोण साझा किए।
छत्तीसगढ़ विकलांग मंच प्रदेश अध्यक्ष ईश्वर प्रसाद छाटा ने इस कार्यक्रम को संबोधित किया और छत्तीसगढ़ के 20 जिलों के जिला प्रतिनिधियों को अपने अधिकार व योजनाओं को प्राप्त करने के लिए सभी दिव्यांग साथियों को संगठित व एकजुट होकर अपनी बातों को सरकार और समाज में रखने हेतु जोर दिया व दिव्यांगो को राजनीतिक भागीदारी करने और छत्तीसगढ़ पंचायती राज अधिनियम में संशोधन किए बातों के बारे में दिव्यांग साथियों को संगठित होकर अपनी अधिकार को लेने के लिए प्रेरित किया। इस बैठक में छत्तीसगढ़ विकलांग मंच उपाध्यक्ष अरविंद शर्मा, अनवर खान, सावित्री यदू, राकेश निमर्लकार, राजेश वर्मा, प्रितम बंजारे, अनिल मानिकपुरी, गौरव चन्द्राकार, राजनंदिनी साहू, संजय परमार, घासी राम भोई, केरोलिन, मोहन, गुनगुन, सुशीला व 20 जिलों के जिला प्रतिनिधियों व कार्यकर्ता उपस्थित थे। यह बैठक दिव्यांग आंदोलन को और सशक्त बनाने की दिशा में एक अहम कदम रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *