(लोक असर समाचार बालोद)
जिला एवं पुलिस प्रशासन द्वारा आगामी दीपावली पर्व के दौरान यातायात व्यवस्था को सुगम बनाने एवं शांतिपूर्ण तरीके से दीपावली पर खरीदारी करने में कोई व्यवधान न हो इसे लेकर सी मार्ट बालोद एवं बाल मंदिर स्कूल एवं यातायात कार्यालय बालोद के सामने पार्किंग स्थल के रूप में चयनित किया गया।
वहीं आम नागरिकों से निर्धारित पार्किंग स्थलों में वाहन पार्किंग करने एवं व्यापारियों से अपने दुकानों के सामने अनाधिकृत रूप से सामान निकालकर व्यवसाय नहीं करने की अपील एवं हिदायत दी गई है.
पुलिस अधीक्षक योगेश कुमार पटेल के निर्देशन में, दीपावली पर्व के मद्देनजर शहर के मुख्य सदर बाजार मार्ग में भीड़-भाड़ की संभावना को देखते हुए, दिनांक 17.10.2025 से 22.10.2025 तक सदर बाजार बालोद में सुबह 09.00 बजे रात्रि 11.00 बजे तक चारपहिया बड़ी एवं छोटी वाहनों को पूरी तरह प्रतिबंधित किया गया है।
यातायात पुलिस बालोद आम नागरिकों से अपील की है निर्धारित पार्किंग स्थलों में ही अपने वाहनो की स्टैंड करें एवं व्यपारियों/दुकानदारो से हिदायत दी गई है कि अपने दुकानो के सामने अनाधिकृत रूप से सामान निकालकर व्यवसाय नहीं करे.
