लोक असर समाचार बालोद
कलेक्टर डॉ. गौरव कुमार सिंह की अध्यक्षता में जिला स्तरीय बाल संरक्षण समिति की संयुक्त बैठक आयोजित की गई।
जिसमें कलेक्टर डॉ. सिंह ने किशोर न्याय बोर्ड एवं बालक कल्याण समिति से संबंधित प्राप्त, निराकृत एवं लंबित प्रकरणों की जानकारी विस्तारपूर्वक ली। उन्होंने लंबित प्रकरणों को नियमानुसार कार्यवाही करते हुए अतिशीघ्र निराकरण करने के निर्देश दिए। उन्होंने शिक्षा विभाग के समस्त अमलों को जे.जे. एक्ट एवं पॉक्सो एक्ट के संबंध में प्रशिक्षण कर बेहतर से बेहतर कार्य करने के निर्देश दिए।
उन्होंने जिले के प्रत्येक ग्राम पंचायतों में ग्राम पंचायत स्तरीय बाल संरक्षण समिति के प्रशिक्षण सह बैठक लेने कहा, साथ ही जिले में प्रत्येक आयु समूह के बालकों का बेहतर देखरेख, सुरक्षा, संरक्षण, शिक्षण प्रशिक्षण करने तथा सड़को में रहने की स्थिति वाले बालकों हेतु पुनर्वास नीति 2022 अंतर्गत विकासखण्ड स्तर से अनुविभागीय दण्डाधिकारी, परियोजना स्तर से परियोजना अधिकारी, जिला स्तर से जिला अधिकारियों को नोडल अधिकारी नियुक्त करते हुए समन्वय के साथ काम करने के निर्देश दिए।
कलेक्टर डॉ. सिंह ने कन्या छात्रावास में रह रहे बच्चों को गुड टच बेड टच की जानकारी हेतु समस्त विभाग को समन्वय स्थापित कर प्रचार-प्रसार करने के निर्देश दिए। बैठक में सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, उप पुलिस अधीक्षक, जिला शिक्षा अधिकारी, उप संचालक समाज कल्याण विभाग, मुख्य चिकित्सा एवं स्वस्थ्य अधिकारी, सहायक आयुक्त आदिम जाति कल्याण विभाग, जिला कार्यक्रम अधिकारी, जिला महिला बाल विकास अधिकारी, महाप्रबंधक जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र, संरक्षण अधिकारी, जिला बाल संरक्षण इकाई, संरक्षण अधिकारी नवा बिहान, केन्द्र प्रशासक, समन्वयक चाईल्ड लाईन बालोद, समिति के सदस्य उपस्थिति रहे।