सैन्य प्रशिक्षण के समापन कार्यक्रम में जिले के आईएएस एवं आईपीएस ने क्या कहा आप भी जानिए…

लोक असर समाचार बालोद/गुरुर

 अखिल भारतीय पूर्व सैनिक सेवा परिषद जिला बालोद द्वारा, गुरुर में आयोजित 45 दिवसीय ग्रीष्म कालीन नि:शुल्क सैन्य प्रशिक्षण कार्यक्रम का समापन 17 जुलाई 2022 को  संत कर्मा ऑडिटोरियम्स में संपन्न हुआ। जिले के आईएएस डॉ.गौरव सिंह समापन कार्यक्रम के  मुख्य अतिथि थे। अध्यक्षता  किशोरी साहू प्रदेश अध्यक्ष अभापू सैनिक सेवा परिषद भिलाई नगर एवं विशिष्ट अतिथि पर विराजमान थे, जिले के आईपीएस. डॉ जितेंद्र यादव।
लगातार मूसलाधार बारिश के मध्य समापन कार्यक्रम में पहुंचे अतिथि गण। भीड़ इतनी थी कि बैठना तो दूर हॉल के अंदर पैर रखने के लिए भी जगह नहीं थी बावजूद लोग छतरी ताने बाहर से ही समापन कार्यक्रम का आनंद ले रहे थे। अपने 45 मिनट के प्रेरक उद्बोधन में डॉ गौरव सिंह ने कहा- मेहनत का कोई विकल्प नहीं होता. पढ़ाई और मेहनत आपको फर्श से अर्श तक पहुंचा सकते हैं. जिस पल आप किसी विषय पर सोचते हैं, आप जीत की पचास प्रतिशत लड़ाई जीत जाते हैं। शेष आधी लड़ाई के लिए आपको कड़ी मेहनत करनी होती है।  भागमभाग के इस दौड़ में आज की लड़ाई श्रेष्ठता की नहीं बल्कि, सर्वश्रेष्ठता  की है. उन्होंने कहा आज असफल व्यक्ति दुनिया में लाखों में मिलेंगे। किंतु सफल लोगों की संख्या गिनती में ही मिलेगी. इनमे से अधिकांश धन्यवाद व भाग्यवादी होते हैं. आपके मेहनत के बदले आपको जो सम्मान मिलता है, वह आपके मूल्यांकन से कहीं ज्यादा होता है. यदि आप आईएएस या आईपीएस नहीं बन पाए तो कोई बात नहीं पर एक अच्छे नागरिक तो बन ही जाते हैं।


 विशिष्ट अतिथि की आसंदी से अपना आशीर्वाद देते हुए जिले के आईपीएस डॉ जितेंद्र यादव ने कहा-आज की बदली हुई परिस्थिति में किसी भी ज्ञान या वस्तु का नि:शुल्क प्राप्त होना बहुत बड़ी बात है।और वह भी जब किसी के भविष्य निर्माण की बात हो तो यह और भी महत्वपूर्ण हो जाता है। यह आपके लिए गौरव की बात है कि आप बिना कोई खर्च किए ही यह महत्वपूर्ण प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे हैं। मैंने आपका प्रशिक्षण देखा है। यह बहुत ही सराहनीय रहा।  उन्होंने कहा -हम प्रयास करेंगे कि, आपका यह प्रशिक्षण आने वाले समय में भी अनवरत जारी रहे।

 कार्यक्रम को अखिल भारतीय पूर्व सैनिक परिषद के जिलाध्यक्ष मेजर नंद किशोर साहू व सामाजिक कार्यकर्ता जयंत गिरी ने भी संबोधित किया।
 इस अवसर पर परिषद द्वारा अतिथियों को बैच व मोमेंटो प्रदान कर सम्मानित किया गया।

क्षेत्र के कुछ प्रतिभाओं को भी इस अवसर पर उनके उल्लेखनीय अवदान के लिए परिषद द्वारा मोमेंटो प्रदान कर सम्मानित किया गया।

उनमें सर्वश्रेष्ठ कोच के लिए श्री अजय सिंह, शिक्षा के क्षेत्र में श्री गुनेश्वर वर्मा, शिक्षा के क्षेत्र में राजस्व निरीक्षक सुश्री प्रतिमा पटले, क्रीडा के क्षेत्र में महेश्वर साहू व नवीन कॉलेज के प्राचार्य डॉ. के.एल रावटे को मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया। तत्पश्चात प्रशिक्षण प्राप्त किए तकरीबन 700 से अधिक प्रशिक्षणार्थी छात्र- छात्राओं को प्रमाण पत्र वितरण किया गया। इस अवसर पर देशभक्ति से ओतप्रोत अनेक सांस्कृतिक प्रस्तुतियां प्रशिक्षार्थी छात्र-छात्राओं द्वारा दी गई। कार्यक्रम का संचालन शिक्षक शशि अग्रवाल तथा परिषद के जिला उपाध्यक्ष एवं सीनियर कोच चोवेंद्र साहू के धन्यवाद ज्ञापन के साथ कार्यक्रम संपन्न हुआ। इस पूरे आयोजन को सफल बनाने में सेन्य परिषद के कोच राकेश साहू, कोच अजय सिंह व कोच कमलेश भारद्वाज की मेहनत में रंग लायी। इस कार्यक्रम में परीक्षार्थी छात्र छात्राओं के अभिभावक सहित जिले के इलेक्ट्रॉनिक और प्रिंट मीडिया के अनेक प्रतिनिधि विशेष रूप से उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *