लोक असर समाचार बालोद/ बलौदा बाज़ार
छत्तीसगढ़ गोंडवाना गोंड महासभा जिला बलौदाबाजार की आवश्यक बैठक प्रदेश अध्यक्ष नीलकंठ टेकाम (आईएएस) संचालक, कोष एवं लेखा छत्तीसगढ़ शासन के मुख्य आतिथ्य, अनुसूचित जनजाति शासकीय सेवक विकास संघ छत्तीसगढ़ के प्रदेश अध्यक्ष व महासभा के प्रदेश महासचिव आर.एन. ध्रुव, थाना प्रभारी बलौदाबाजार श्री सिदार के विशेष उपस्थिति एवं राम ध्रुव जिला अध्यक्ष गोंडवाना गोंड महासभा बलौदाबाजार के अध्यक्षता में गोंडखपरी में आहूत की गई थी। बैठक में जिला कार्यकारिणी का विस्तार करते हुए संरक्षक नंदकुमार ध्रुव, उपाध्यक्ष नेतराम ध्रुव, सह सचिव रामखिलावन ध्रुव,शत्रुघ्न ध्रुव, प्रचार सचिव ईश्वरी प्रसाद ध्रुव एवं युवा प्रभाग अध्यक्ष हेमंत ठाकुर को पदाधिकारी मनोनीत किया गया।
बलौदाबाजार जिला मुख्यालय से लगा हुआ ग्राम गोंडखपरी में फरवरी में विराट रूप से राज्य स्तरीय सामूहिक सामाजिक विवाह का आयोजन किए जाने का प्रस्ताव पारित किया गया।गांव में नशा–मुक्ति हेतु मातृ–शक्तियों का संगठन वीरांगना महारानी दुर्गावती वाहिनी गठन किया गया। जिसमें अध्यक्ष गीता ध्रुव, सचिव उषा ध्रुव, , सदस्यगण शशिकला ध्रुव, अमृताबाई, तामेश्वरी बाई, बोधनी बाई, पून्नीबाई, भोजबाई, सुनंदा ध्रुव, अनीता ध्रुव, केसर ध्रुव, टीकम ध्रुव, संतोषी बाई, शिरवंतीन ध्रुव, रमा ध्रुव, दुर्गा ध्रुव, पुनीता ध्रुव, शशि बाई, मीना बाई, पुष्पा ध्रुव, रतनी बाई, मीना बाई,शकुन ध्रुव, कमला ध्रुव, कविता ध्रुव, तुलसा बाई, कुमारी बाई, ललिता ध्रुव, टिकेश्वरी, आराधना, उर्मिला बाई, सोनमत, अंजू , द्रोपती बाई, चंदाबाई, बुधियारिन , चंद्रिका , हेमीन, लघु बाई, ईश्वरी बाई, अनूपा बाई, गेंदबाई, सरोजिनी, फेकन, जानकी, गौरी, नीरा, फुलिया, सरस्वती, बिसाहीन, दुकलहीन को ग्रामवासियों द्वारा सर्वसम्मति से प्रस्ताव पारित कर गोंडखपरी गांव को नशामुक्त गांव बनाने का मुख्य अतिथि द्वारा संकल्प दिलाई गई। इस अवसर पर मुख्य अतिथि श्री टेकाम जी ने कहा कि वीरांगना महारानी दुर्गावती वाहिनी एवं ग्राम वासियों के इच्छा शक्ति के बदौलत यह गांव नशा मुक्ति के लिए पूरे बलौदाबाजार जिला सहित प्रदेश और देश के लिए एक मॉडल होगा। उन्होंने कहा कि शराबी लोगों का मान–सम्मान तो जाता ही है, साथ ही शराब पीने वाला अपने जीवन काल में लाखों रुपया थोड़ा-थोड़ा करके फूंक देता है। वह कितना भी विद्वान हो उनकी बातों को कोई गंभीरता से नहीं लेता है। जिला महासभा द्वारा सामूहिक सामाजिक विवाह का आयोजन किए जाने का स्वागत करते हुए कहा कि इससे समाज में फिजूलखर्ची रुकेगा। समय का बचत होगा और यदि हम व्यापक पैमाने पर कार्यक्रम कराने में सफल हो गए तो आशीर्वाद देने के लिए प्रदेश का मुखिया को भी आमंत्रित कर सकते हैं। उन्होंने कहा की प्रांतीय महासभा तन–मन–धन से इस आयोजन को सफल बनाने में योगदान देगा। बिलासपुर में 9 अगस्त को होने वाले राष्ट्रीय स्तर के विश्व आदिवासी दिवस की जिला वासियों को न्योता देते हुए सबको बिलासपुर आने का आह्वान किये। विशिष्ट अतिथि आरएन ध्रुव ने कहा कि यह गांव पूरे क्षेत्र में आदर्श गांव के नाम से जाना जाता था यहां के प्रत्येक रचनात्मक कार्यों को आसपास के ग्रामवासी अनुसरण करते थे, आज हमारे ग्रामवासियों द्वारा पूर्ण नशाबंदी का संकल्प लेकर और सामूहिक सामाजिक विवाह का आयोजन हेतु पहल कर पुन: इस गांव को आदर्श गांव बनाने की दिशा में कदम आगे बढ़ाए हैं।
थाना प्रभारी श्री सिदार जी द्वारा अपराध को रोकने के उपायों की जानकारी दिए। उन्होंने नवगठित वीरांगना महारानी दुर्गावती वाहिनी को हार्दिक शुभकामनाएं प्रेषित करते हुए कहा कि मुझे जो भी समस्या इस समिति की ओर से मिलेगी उसका पूरा समाधान करने का प्रयास करूंगा । मेरा सहयोग इस गांव के लिए हमेशा बना रहेगा। बैठक का संचालन प्रांतीय मीडिया प्रभारी रोहित मरकाम द्वारा किया गया आभार प्रदर्शन जिला अध्यक्ष राम ध्रुव द्वारा किया गया। इस अवसर पर हेमंत ध्रुव उप कोषाध्यक्ष, टामेश्वर ठाकुर, श्याम ध्रुव अध्यक्ष अजजा शासेवि संघ बलौदाबाजार, केशव ध्रुव अजजा शासेवि संघ जिला मिडिया प्रभारी ब.बा.,पवन कुमार ध्रुव , मिथलेश ध्रुव , अनुज मंडावी युवा प्रभाग , श्रीमती आश ध्रुव कार्यकारी अध्यक्ष वीरांगना रानी दुर्गावती वाहिनी समिति ब.बा., सुरेश ध्रुव, धनंजय ध्रुव, रामनरेश ध्रुव, अस्थिर ध्रुव सहित बड़ी संख्या में सामाजिक गण उपस्थित थे।