टीकाकरण अभियान के तहत खलारी स्कूल के बच्चों ने निकाली जागरूकता रैली

लोक असर समाचार बालोद

शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय खलारी के प्राचार्य एस.जाॅनसन के संरक्षण में लोगो को जागरूक करने की दृष्टि से वह टीकाकरण अभियान को कामयाबी की दृष्टिकोण से ग्राम पंचायत खलारी, धोबनी ‘ब’ पंडेल के आश्रित आदि गांवों में विज्ञान क्लब के कार्यक्रम के प्रभारी धर्मेन्द्र कुमार श्रवण , इको क्लब के प्रभारी संजय कुमार खरे, स्काउट गाइड व रेडक्रास के प्रभारी भीमा भारती खोब्रागड़े एवं मनमोहन धाकड़ एवं समस्त शिक्षको के सहयोग से स्कूली बच्चों के द्वारा रैली बैनर, बैंड बाजा व नारों के गुंजायमान के साथ गल्ली मोहल्ला व हर वार्ड में लोगों को प्रेरित करने व जन जागरूकता लाने की दृष्टि से सफल टीकाकरण अभियान २०२२ चलाया गया ।

रैली के दौरान विद्यार्थियों व शिक्षकों के द्वारा घर-घर जाकर लोगों को कहना समझाना व गली मोहल्ले में बैठे हुए किसान भाइयों से अनुरोध करना और उन्हें विनम्रतापूर्वक समझाते हुए प्रेरित करना कि ग्राम पंचायत में स्वास्थ विभाग की टीम टीकाकरण को सफल बनाने के लिए उनकी ड्यूटी लगी हुई है जाकर टीका लगाइए और अपने आपको स्वस्थ महसूस कीजिए साथ ही भारत देश को कोरोना मुक्त बनाने में सहयोग करें। शिक्षकों ने स्वयं भीखम सिंह रावटे, धर्मेंद्र कुमार श्रवण,डोमेन्द्र कुमार राना व गोवर्धन सिंह कोर्राम ने बूस्टर डोज लगाया गया।

रैली के दौरान चौपाल में बैठे हुए जनता जनार्दन को यह भी समझाया गया कि कोरोना की तीसरी लहर से बचने के लिए आज से ही बुस्टर डोज लगाइए और अपने जीवन को स्वस्थ व धन्य बनाएं यह नसीहत शिक्षकों व बच्चों के द्वारा घर पहुंच सेवा दी गई जो कि सार्थक प्रयास रहा।

टीकाकरण अभियान को सफल बनाने के लिए खलारी स्कूल के शिक्षक रवि कृष्णानी, कृष्ण कुमार साहू ,अजीत शिव तिवारी , जागेंद्र कुमार अमरिया, गोवर्धन सिंह कोर्राम ,भीखम सिंह रावटे , खूबचंद वर्मा, सरोज सिंह,भारती देवी पाटिल, नन्नू धनकर संकुल समन्वयक, आदि शिक्षक एवं छात्र संगठन के शाला नायक नेमचंद एवं छात्र प्रतिनिधि के सदस्यगण कुशल कुमार, कु.उमेश्वरी, मेहुल कुमार देवांगन ,देवेंद्र कुमार चुमेन्द्र कुमार, कु. भूमिका , रवीना देवांगन, कु.सोनम एवं सभी बच्चों के सहयोग से रैली का आयोजन सफलता रहा और ग्राम पंचायत खलारी व उनके आश्रित गांव व सल्हाईटोला ,हाथीगोर्रा, नवापारा धोबनी,पंडेल, कुम्हारपारा आदि गांवों में पहुंचकर टीकाकरण अभियान सफल बनाया गया और शत प्रतिशत समस्त ग्रामवासी का जन समर्थन मिलते रहा इस तरह से बूस्टर डोज लगाने में सफल रहें ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *