विद्यार्थियों में सकारात्मक सोच व वैज्ञानिक दृष्टिकोण पैदा करने इस विद्यालय ने बनाया प्लेटफार्म, नाम है- कलाम विज्ञान क्लब

लोक असर समाचार बालोद

शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय खलारी के प्राचार्य एस. जॉनसन के संरक्षण व संयोजकत्व में कलाम विज्ञान क्लब का गठन किया गया। क्लब के प्रभारी धर्मेंद्र कुमार श्रवण व्याख्याता के द्वारा क्लब का संचालन किया गया।

क्लब के उद्देश्यों को रूबरू कराते हुए आज के परिवेश में विद्यार्थियों में सकारात्मक सोच व वैज्ञानिक दृष्टिकोण जागरूक करने की दृष्टि से इस क्लब प्लेटफार्म को सृजित किया गया है, जिसकी बहुत ही महती आवश्यकता है। और यह भी बताने का प्रयास किया गया कि कक्षा में पढ़ाए गए सैद्धांतिक स्वरूपों को व्यावहारिक जीवन में बदलाव करने हेतु पाठ्येतर सहगामी प्रक्रियाओं का एक सशक्त माध्यम है, जो कि विज्ञान क्लब के द्वारा ही संभव है। विज्ञान क्लब के उद्देश्य, उनके कार्यक्षेत्र व अवधारणा को स्पष्ट करते हुए सप्ताहिक, पाक्षिक व मासिक गतिविधियों का आयोजन कर कार्ययोजना तैयार किया गया। क्लब को और बेहतर बनाने के लिए क्लब के सलाहकार डी.आर. चंद्रवंशी ने कार्य की सराहना करते हुए अपनी बातों को सराबोर किया कि विद्यार्थियों के लिए यह एक अच्छा विकल्प है कि अपने व्यक्तित्व विकास, अभिरुचि व वैज्ञानिक मनोवृत्ति को सृजित करने का सु-अवसर है विद्यार्थी जीवन में। यही वह कीमती समय है जिसमें विद्यार्थी अपने भविष्य को गढ़ सकते हैं। सरोज सिंह व्याख्याता ने स्कूल का नाम विविध गतिविधियों में हमेशा नित नये आयाम लेकर द्रुतगति से निरंतर आगे बढ़ते रहने का संदेश दी। कविता गायकवाड़ अपने उद्देश्यों को ज़मी स्तर पर खरा उतरने की बात प्रमुखता से कही। क्लब के गतिविधि प्रभारी रवि कृष्णानी भौतिक विज्ञान के व्याख्याता ने नवाचारी बनकर नई नई परिकल्पनाओं के साथ अच्छे कार्य करने की नसीहत दी। संचालन धर्मेंद्र कुमार श्रवण क्लब प्रभारी ने किया ।

कलाम विज्ञान क्लब खलारी कक्षा बारहवीं विज्ञान संकाय के छात्र देवेंद्र कुमार अध्यक्ष चुने गए, वही कक्षा ग्यारहवीं गणित संकाय के छात्रा कु.उमेश्वरी निषाद उपाध्यक्ष, नीलकमल सचिव, कु. छवि ठाकुर सह सचिव ,कु. नूतन कोषाध्यक्ष चुमेंद्र कुमार पुस्तकालय अध्यक्ष, मेहुल कुमार देवांगन मिडिया प्रभारी एवं कुशल कुमार ,नेमचंद जी रवीना देवांगन एवं तामेश्वरी मंच उद्घोषक हेतु नाम चयन किया गया।

कार्यकारणी सदस्य में कक्षा नवमी से कु.ईशा, यामिनी, गीतांजलि, दीक्षा, भारती, भूमिका, अंजलि साहू, भेनुका, गरिमा ठाकुर, भूषण कुमार, मनीषा निषाद, टिकेश्वर साहू , युवराज, उज्जवल देशलहरे, फलेन्द्र कुमार, दिव्या, कुमारी चांदनी, भूषण कुमार, कु. भूमिका, कृति, कीर्ति, लीना, कक्षा दसवीं से लुकेश्वरी, नीलकमल, हेमेश भूआर्य।
कक्षा 11 से कु.निहारिका, मधु भूआर्य, सुलोचना , कु.लता, कामनी भारती, उमेश्वरी, रामेश्वरी, चंचल, प्रीति, रिंकू, पायल, तारिणी, तारेन्द्रकुमार, रुपेश कुमार, विशेश्वर।
कक्षा बारहवीं से सुयश कुमार,मनीष, देवव्रत, राजेंद्र कुमार, सुनील कुमार, हुमेश कुमार, मनीष कुमार, ललित, प्रेम चंद्रेश कुमारी, कु.गंगेश्वरी, उमेश कुमार सिंगारे, अजीत कुमार आदि 75 छात्र-छात्राएं विज्ञान क्लब के सदस्यता ग्रहण किए। क्लब के संयोजक एवं संरक्षक प्राचार्य एस. जाॅनसन एवं शालेय शिक्षक वृंद, शाला विकास समिति के सदस्यगण, सरपंच एवं पंचगण ग्राम पंचायत खलारी व छात्र परिषद शा .उच्च.माध्य. विद्यालय खलारी के समस्त पदाधिकारी व छात्र प्रतिनिधियों ने शुभकामनाएं संप्रेषित की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *