अव्यस्था को देख एसडीएम ने लगाई वार्डन को फटकार, कहा व्यवस्था जल्द दुरुस्त हो…मसला इस केंद्र का है…

लोक असर समाचार बालोद

23 जुलाई को गुंडरदेही विकास खंड के ग्राम कचांदुर में जन चौपाल लगाई गई थी। इस बीच एसडीएम प्रेमलता चंदेल औचक निरीक्षण करने आ पहुंची जिले के एकमात्र विशेष आवासीय प्रशिक्षण केंद्र। उनके द्वारा केंद्र का जायजा लिया गया।तदुपरांत वहां की वार्डन सरिता सिन्हा को जमकर फटकार लगाई और कहा कि शीघ्र ही बच्चों को सभी सुविधाएं उपलब्ध हो।

बताते चलें कि वर्षो से बंद रहे दृष्टिबाधित बच्चों की पढ़ाई के लिए शुरू किया गया यह विशेष आवासीय प्रशिक्षण केंद्र 5 जुलाई 2022 को पुनः प्रारंभ किया गया है। किंतु आज पर्यंत बच्चों की उपस्थिति नगण्य है। वहीं केंद्र में सुविधाओं का टोंटा है, जिससे वहां रहकर विद्या अध्ययन करने वाले दृष्टिबाधित बच्चों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। निरीक्षण के दौरान अतिरिक्त विकास खण्ड शिक्षा अधिकारी सीमा नायक भी मौजूद थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *