लोगों की छोटी-छोटी समस्याओं का समाधान करने का प्रयास करेगा आप का गुरुर स्थित यह क्षेत्रीय कार्यालय-कोमल हुपेंडी

(प्रोफेसर के. मुरारी दास की रिपोर्ट)

लोक असर समाचार बालोद /गुरुर

इस देश में कांग्रेस और भाजपा के बाद आम आदमी पार्टी का उदय राष्ट्र में तीसरी शक्ति के रूप में हो चुका है. आज दिल्ली और पंजाब के बाद छत्तीसगढ़ में इस पार्टी की धमाकेदार एंट्री हो चुकी है. इसी कड़ी में मुझे आपके क्षेत्र गुरुर में पार्टी के क्षेत्रीय कार्यालय को उद्घाटित करते हुए प्रसन्नता हो रही है. छत्तीसगढ़ में आप की सरकार बनने के बाद हमारा मुख्य फोकस राज्य में शिक्षा स्वास्थ्य और रोजगार प्रमुख होगा जिसे किसी भी सरकार ने आज तक अपना मुद्दा नहीं बनाया. हमारी पार्टी प्रमुख रूप से इस पर कार्य करेगी. उक्ताशय की बातें गुरुर स्थित क्षेत्रीय कार्यालय को उद्घाटित करते हुए मुख्य अतिथि के रूप में आम आदमी पार्टी के छत्तीसगढ़ प्रदेश अध्यक्ष कोमल ऊपेनडी ने कही. वे आम आदमी पार्टी के गुरुर स्थित क्षेत्रीय कार्यालय का उद्घाटन कर रहे थे.


आम आदमी पार्टी के युवा नेता और छत्तीसगढ़ के राज्य पर्यवेक्षक चोवेंद्र साहू ने कहा- मुझे दिल्ली में 7 वर्ष रहने का अवसर मिला. इस दौरान मुझे श्री केजरीवाल और उनके दिल्ली सरकार को नजदीक से देखने का अवसर मिला जिससे प्रभावित होकर मैं अपनी फौज की सेवा छोड़कर आज आप के माध्यम से सामाजिक सेवा करने का छोटा सा प्रयास कर रहा हूं.


दिल्ली से पधारे आम आदमी पार्टी के छत्तीसगढ़ सेंट्रल जोन के केंद्रीय पर्यवेक्षक राकेश साह, आम आदमी पार्टी के यूथ विंग के प्रदेश अध्यक्ष तेजेंदर तोड़कर ने भी पार्टी के क्षेत्रीय मुख्यालय के उद्घाटन अवसर पर संबोधित किया. इसके पूर्व पार्टी के बालोद जिलाध्यक्ष दीपक आरदे ने पार्टी के उद्देश्य पर अपनी बात रखी तथा संजारी बालोद विधानसभा के पूर्व विधायक प्रत्याशी रहे मकसूदन साहू के आभार प्रदर्शन के साथ उद्घाटन समारोह संपन्न हुआ.
इस अवसर पर बस्तर नारायणपुर के जिलाध्यक्ष नरेंद्र नाग, गुंडरदेही विधानसभा क्षेत्र के पर्यवेक्षक डेविड वारले सहित पार्टी के अनेक नेता व कार्यकर्ता उपस्थित रहे. इस अवसर पर निशुल्क सैन्य प्रशिक्षण प्राप्त किए कुछ छात्र छात्राओं को भी मुख्य अतिथि ने प्रमाण पत्र प्रदान किए तत्पश्चात मुख्य अतिथि के समक्ष अनेक लोगों ने पार्टी की सदस्यता ग्रहण की. इस कार्यक्रम में शंकर बंजारे, ओम नारायण सिन्हा, बालक सिंह साहू गिरवर दास, अमित हिरवानी, जागेश्वर साहू सहित अनेक पार्टी कार्यकर्ता तथा अखिल भारतीय पूर्व सैनिक परिषद के अनेक जिला पदाधिकारी, व कोच सहित अनेक मीडिया कर्मियों व फोटोग्राफर उपस्थित थे कार्यक्रम का संचालन प्रोफ़ेसर के. मुरारी दास ने किया.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *