लोक असर समाचार बालोद
ब्लाक मुख्यालय गुंडरदेही का हृदयस्थल कहलाने वाला चौराहा के आसपास सड़क में कई गड्ढे बन गए हैं। जो दुर्घटना को दस्तक दे रहा है। लेकिन लोक निर्माण विभाग के अधिकारी कुम्भकर्णी निद्रा से बाहर नहीं आ रहे हैं।
साईं होटल के सामने के गड्ढे
जहां चौराहे के आसपास गड्ढे हो गये हैं। साईं होटल के सामने महोबिया पान भंडार के समीप बढ़े गड्ढे हैं जिसे धूल मिट्टी से भरा गया है, जहां से बड़े पैमाने पर धूल उड़ता हुआ दुकानों में जमा होता है।
पुलिस थाने तक उखड़ चुकी है सड़क
वहीं चौक से लेकर पुलिस थाने तक की सड़क उखड़ गई है, जो भारी वाहनों के होने वाले लगातार आवागमन से धूल से सराबोर होते रहता है। किंतु इस ओर लोक निर्माण विभाग ध्यान नहीं दे रहा है, इसके चलते राहगीरों एवं दुकानदारों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। बारिश होते ही इन गड्ढों में पानी भर जाता है इससे राहगीरों को और भी दिक्कतों से दो चार होना पड़ता है।