लोक असर समाचार बालोद
कलेक्टर डाॅ. गौरव कुमार सिंह ने कहा कि आश्रम-छात्रावासों में निवासरत बच्चों को जरूरी सुविधाओं की उपलब्धता सुनिश्चित हो सके इसके लिए आदिमजाति कल्याण विभाग के अलावा राजस्व विभाग के अधिकारी नियमित रूप से आश्रम-छात्रावासों का निरीक्षण कर वहां पर सभी व्यवस्थाएं सुनिश्चित कराएं। जिससे की बच्चो को बेहतर से बेहतर सुविधा मिल सकें। कलेक्टर डांॅ. सिंह ने आज कलेक्टोरेट सभाकक्ष में आयोजित सप्ताहिक समय-सीमा की बैठक में संबंधित विभाग के अधिकारियों को उक्ताशय के निर्देश दिये है। उन्होंने जिले के सभी राजस्व अनुविभागीय अधिकारियों एवं तहसीलदारों को आश्रम-छात्रावासों का नियमित रूप से निरीक्षण कर इसकी जानकारी प्रस्तुत करने के निर्देश दिए है। बैठक में वनमंडलाधिकारी आयुष जैन, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी डाॅ. रेणुका श्रीवास्तव सहित जिले के सभी राजस्व अनुविभागीय अधिकारियों के अलावा विभाग प्रमुखगण उपस्थित थे।
बैठक में कलेक्टर ने स्कूली बच्चों के जाति प्रमाण पत्र बनाने के कार्य की समीक्षा करते हुए इस कार्य को विशेष प्राथमिकता के साथ पूरा करने के निर्देश दिये है। उन्होने अधिकारियों को समय-सीमा में विद्यार्थियों का जाति प्रमाण पत्र बनाकर उनका वितरण सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए है। राजस्व प्रकरणो के निराकरण की स्थिति की समीक्षा करते हुए समय-सीमा में लंबित और राजस्व प्रकरणों का निराकरण सुनिश्चित करने के निर्देश दिए है। इसके अंतर्गत उन्होंने नामांतरण, बंटवारा, खाता सत्यापन, वृक्ष कटाई की अनुमति आदि कार्य की समीक्षा की। कलेक्टर ने नारंगी वन क्षेत्रो को राजस्व विभाग को हस्तांतरित करने की कार्रवाई की जानकारी लेते हुए इस कार्य को शीघ्र पूरा करने के निर्देश दिए। बैठक में जिले में धान के बदले अन्य फसल पैदावार बढ़ाने हेतु किए जा रहे कार्यो की भी समीक्षा की। बैठक में उन्होनें मुख्यमंत्री हाट बाजार क्लिनिक योजना, धनवंतरी मेडिकल स्टोर्स तथा जल संरक्षण के उपाय सुनिश्चित करने हेतु किये जा रहे कार्यो की भी विस्तृत समीक्षा की। मुख्यमंत्री के घोषणाओं के क्रियान्वयन हेतु किए जा रहे कार्यो की समीक्षा करते हुए अधिकारियों को इसका शीघ्र क्रियान्वयन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।