लोक असर समाचार बालोद
पंजीकृत नाॅवेल टीचर्स क्रिएटिव फाउंडेशन छत्तीसगढ़ बालोद जिला इकाई टीम के तत्वाधान में प्रांतीय अध्यक्ष अरुण कुमार साहू के संयोजकत्व एवं प्रांतीय पदाधिकारी के पूरे टीम के संयोजन व समन्वय से स्वतंत्रता दिवस की 75 वीं वर्षगांठ को अमृत महोत्सव के रूप में रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम की नयनाभिराम प्रस्तुति के साथ मनाया गया। एनटीसीएफ(नाॅवेल टीचर्स क्रिएटिव फाउंडेशन) द्वारा शिक्षक सृजन गौरव अलंकरण समारोह में स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या में 14 अगस्त को घर-घर तिरंगा, हर-घर तिरंगा, हमर तिरंगा अभियान के तहत कार्यक्रम का आयोजन शहीद वीर नारायण सिंह ऑडिटोरियम न्यू बस स्टैंड बालोद में संपन्न हुआ जो कि सराहनीय, प्रशंसनीय व अविस्मरणीय पल रहा।
नाॅवेल टीचर्स क्रिएटिव फाउंडेशन छत्तीसगढ़ के मुख्य अतिथि सुश्री विजय लक्ष्मी प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय अध्यात्मिक केंद्र बालोद, विशिष्ट अतिथि विकास चोपड़ा अध्यक्ष नगर पालिका बालोद, कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे अरुण कुमार साहू एवं प्रांतीय पदाधिकारी धर्मेंद्र कुमार श्रवण, कैशरीन बेग, कादम्बिनी यादव, श्रीमती कमला वर्मा, मधुमाला कौशल, लिलीपुष्पा एक्का, विवेक धुर्वे एवं जिला कार्यकारिणी सदस्यों की उपस्थिति में कार्यक्रम संपन्न हुआ।
कार्यक्रम की शुरुआत भारत माता, छत्तीसगढ़ महतारी, अमर शहीद जो बलिदान हो चुके महात्मा गांधी की प्रतिमा के तैल्य चित्र पर पुष्प अर्पित करते हुए पूजा अर्चना कर कार्यक्रम का शुभारंभ मुनमुन सिन्हा के द्वारा बेहतरीन व सुमधुर आवाज के साथ। तत्पश्चात अतिथियों का स्वागत अभिनन्दन करते हुए हमर तिरंगा अभियान के तहत हर सदस्यों के हाथों में तिरंगा लहराते हुए कार्यक्रम का देशभक्ति संगीत के साथ शुभारंभ किया गया एवं ही NTCF स्टीकर विमोचन किया गया ।
अतिथियों के द्वारा उद्बोधन कार्यक्रम कार्यक्रम
समारोह के मुख्य अतिथि सुश्री विजय लक्ष्मी ने अमृत महोत्सव के पावन पर्व की पूर्व दिवस पर अपना विचार प्रस्तुत करते हुए यह अमृत पर्व तभी सार्थक होगा जब हम नाना प्रकार के दुर्व्यसन से हटकर , पापाचार, अत्याचार एवं देश में फैली हुई भ्रष्टाचार से निवृत्त होकर समाज की दशा और दिशा को सुधारने हेतु सशक्त माध्यम बनकर नवनीत आयाम लेकर अपने कर्तव्य एवं दायित्वों से सरोबार होकर तरह से निर्वहन करें। सुश्री विजय लक्ष्मी आए हुए विभिन्न क्षेत्रों में पारंगत शिक्षकों को संबोधित करते हुए यह कहा कि आज के परिवेश में नैतिक मूल्यों का विकास व संवर्धन करना हम मानव समाज को परिवार, गांव समाज व राष्ट्र के लिए अति महत्वपूर्ण हो गया है देश को हमारी संस्कृति व संस्कार को बेहतरीन करने के लिए आत्म चिंतन करके ही प्रगति के मार्ग को प्रशस्त करें .. नैतिक शिक्षा के माध्यम से ही यह कार्य संभव है।
विशिष्ट अतिथि विकास चोपड़ा ने समस्त शिक्षकों को 15 अगस्त की हार्दिक शुभकामनाएं संप्रेषित कहते हुए कहा कि आज हम आजादी का अमृत महोत्सव मनाने को जा रहे हैं, हम मिलजुल कर नित नए आयाम लेकर ऐसा नवाचार करें ताकि देश समाज द्वारा विकास का मार्ग प्रशस्त कर सकें ताकि भारत की पहचान बन सकें..।
NTCF के प्रांतीय अध्यक्ष अरुण कुमार साहू जी उद्देश्यों को वर्णित करते हुए कहा कि यह जो मंच सॅंवारा गया है शिक्षकों में विभिन्न प्रदेशों की शैक्षिक संस्कृति की पहचान स्थापित करना, शिक्षकों में कला साहित्य संस्कृति एवं पर्यावरण के प्रति संवेदनशीलता जागृत करना, शैक्षिक नवाचार एवं क्रियात्मक अनुसंधान से परिचित कराना, शैक्षिक कार्यक्रमों एवं सूचनाओं से शिक्षक लाभान्वित करना पाठ्य सहगामी क्रिया कलाप एवं एवं स्कूल गतिविधि का संचालन करना, महान शिक्षाविद विभूतियों एवं महत्वपूर्ण अवसरों पर कार्यक्रम का संस्मरण आयोजन करना, शिक्षकों के शैक्षिक उन्नयन हेतु वर्कशॉप सेमिनार का आयोजन करना, भारत की सांस्कृतिक विरासत के मूल्यों का संवर्धन एवं संरक्षण करना, शिक्षकों की सृजनात्मक प्रतिभा एवं उपलब्धियों को प्रोत्साहित करना ..। इस तरह से नाॅवेल टीचर्स क्रिएटिव फाउंडेशन छत्तीसगढ़ ने ऑनलाइन के माध्यम से विविध कार्यक्रम का आयोजन कर प्रदेश के विभिन्न विधाओं में पारंगत शिक्षकों ने सहभागिता का परिचय देकर कार्यक्रम को सफल बनाया है। सभी शिक्षक बधाई के पात्र हैं ।
प्रांतीय पदाधिकारी धर्मेंद्र कुमार श्रवण द्वारा स्वाधीनता की 75 वीं वर्षगांठ आजादी का अमृत महोत्सव को बड़ी ही धूमधाम व खुशियों का पैगाम लेकर मनाने का संकल्प पूरे भारतवर्ष में तन, मन और वचन के साथ निभाते हुए दृढ़ संकल्पित भाव से मनाने का आग्रह किया.. । आने वाली पीढ़ी को तिरंगा की आन-बान -शान की पहचान कर हम भारतीय तिरंगे झंडे की महिमा व गरिमा को बरकरार रखते हुए और इनकी सुरक्षा कर हम भारत मां के गुणगान को सदैव करते रहे, अपने आपको गौरवान्वित महसूस करें इसी भाव के साथ यह अमृत महोत्सव विचारों का पर्व है भावनाओं का उत्सव है..
नशा मुक्त साम्राज्य बनें , पर्यावरण संरक्षण की दिशा में कार्य करने हेतु अपने अभिव्यक्त करते हुए विशेष कर नशा मुक्त अभियान की दिशा में प्रकाश डाला गया क्योंकि नशा ही नाश का जड़ है जहां से सारे भ्रष्टाचार ,पापाचार व अत्याचार को जन्म देता है तो हम अपने आप को नशा मुक्त कर परिवार समाज गांव जिला प्रांत व राष्ट्र को मजबूती से दायित्व का निर्वहन करते हुए अपने विचार रखें और यही अमृत महोत्सव का विशेष पर्व होगा..।
शिक्षकों के द्वारा आजादी का अमृत महोत्सव हमर तिरंगा अभियान के तहत रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन
कार्यक्रम का आगाज डॉक्टर नरेंद्र देव वर्मा द्वारा रचित व सृजित गीत अरपा पैरी के धार महानदी हे अपार.. श्रीमती चित्रमाला राठी कराओके सॉन्ग के माध्यम से सभी दर्शक दीर्घागण एक साथ खड़े होकर छत्तीसगढ़ महतारी को याद करते हुए सामूहिक रूप से सस्वर सुमधुर लयबद्ध के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया..।
अतिथियों के स्वागत में स्वागत -गान श्रीमती प्रतिभा त्रिपाठी ने बहुत ही शानदार प्रस्तुति दी।
तत्पश्चात देश भक्ति से ओत प्रोत देश प्रेम की भाव को जागृत करते हुए उनसे संबंधित गीत ,कविता व अन्य विधाओं पर पारंगत शिक्षकों ने नयनाभिराम कार्यक्रम प्रस्तुत किये । कार्यक्रम में सहभागिता का परिचय देने वाली श्रीमती मुनमुन सिन्हा ये मेरे प्यारे वतन.. ऐ मेरे बिछड़े चमन… श्रीमती शिल्पी राय ने जन्म दोबारा तो भारत वतन मिले… श्रीमती प्रतिभा त्रिपाठी तिरंगा लहरा ले रे… रामसिंग पारकर ने स्वरचित काव्य पाठ गौरव गान के माध्यम से कार्यक्रम की प्रस्तुति दी श्रीमती गायत्री साहू आजादी का अमृत महोत्सव पर बेहतरीन गीत , श्रीमती योगेश्वरी देवांगन छत्तीसगढ़ लोक गीत देशभक्ति पर आधारित श्रोता जनों को सरोबार किया, श्रीमती पुष्पा चौधरी लक्ष्य न ओझल होने पाए कदम बढ़ाता चल.. गीत लेकर सभी को मंत्रमुग्ध किया श्रीमती हर्षा देवांगन स्वरचित कविता पाठ श्रीमती रंजना साहू ए मेरे वतन के लोगों … शिवकुमार अंगारे छत्तीसगढ़ी देशभक्ति गीत गीत की नयनाभिराम प्रस्तुति दिया। गजेन्द्र कुमार रावटे एवं प्रद्युम्न कुमार हिरवानी ने अपने गीतों के माध्यम से लोगों को मंत्रमुग्ध करने में कामयाब रहे । रामकुमार प्रजापति ने बहुत ही सुन्दर बस्तरिया राष्ट्रभक्ति गीत गाकर लोगों को प्रसन्न करते हुए नयनाभिराम प्रस्तुतियां देकर लोगों को श़मा बांधा। माधो राम सर्पा ने जस गीत पर आधारित देश भक्ति गीत गाकर दर्शक दीर्घा बंधुओं को मंत्रमुग्ध करने में सफल रहे एवं अन्य साथियों ने बहुत ही सुंदर प्रस्तुतियां दी। सभी प्रबुद्ध शिक्षक बंधुओं ने
बेहतरीन आवाज में कार्यक्रम को सुशोभित करने में अहम भूमिका निभायें ..।
शिक्षक सृजन गौरव अकलंकण समारोह में बालोद जिला के पांच विकासखंडों से आये हुए अलग-अलग क्षेत्रों में कार्य करने वाले शिक्षकों को जो विभिन्न विधाओं में पारंगत रहे अपने शिक्षकीय कार्यकाल के दौरान कई क्षेत्रों में सम्मानित हो चुके हैं.. ऐसे शिक्षकों को 14 अगस्त 2022 को अलग-अलग अवार्ड केटेगरी से मुख्य अतिथि के कर कमलों द्वारा प्रतीक चिन्ह व सम्मान पत्र व बैच लगाकर तिलक वंदन कर सम्मानित किया गया।
शिक्षक सृजन गौरव अलंकरण समारोह में विभिन्न क्षेत्रों में नवाजे गए शिक्षक
बेस्ट एक्विटी टीचर के रूप में सम्मानित हुए धर्मेंद्र कुमार श्रवण व्याख्याता शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय खलारी, श्रीमती कमला वर्मा व्याख्याता शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय हर्राठेमा बालोद, विवेक धुर्वे व्याख्याता शासकीय उच्चतर माध्यमिक सांकरा, श्रीमती नोम साहू प्रधान पाठक आनंद पब्लिक स्कूल डौंडीलोहारा, श्रीमती नीलम कौर प्राचार्य स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी मीडियम स्कूल अर्जुनदा, श्रीमती प्रतिभा त्रिपाठी शिक्षक शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला गोड़ेला, श्रीमती मोना रावत सहायक शिक्षक शासकीय प्राथमिक शाला बनगांव, श्रीमती शिल्पी राय विज्ञान सहायक शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय साल्हे,ईश्वर लाल लेंडिया व्याख्याता शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला सांकरा,श्रीमती दीप्ति पांडे व्याख्याता शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कोटगांव ,टोमन लाल मालेकर शिक्षक शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला कोटेरा, श्रीमती योगेश्वरी देवी देवांगन सहायक शिक्षक शासकीय नवीन माध्यमिक शाला देवरी ,श्री लालरघुवीर सिंह ठाकुर सहायक शिक्षक शासकीय प्राथमिक शाला गस्तीटोला, श्रीमती रंजना साहू सहायक शिक्षक शासकीय प्राथमिक शाला क्रमांक 2 ,श्रीमती सीमा वर्मा व्याख्याता शासकीय माध्यमिक विद्यालय देवरी, श्रीमती पवनरेखा कौशल सहायक शिक्षक शासकीय प्राथमिक शाला जुंगेरा ,गजेंद्र कुमार रावटे शिक्षक शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला ठेमा बुजुर्ग एवं बेस्ट क्रिएटिविटी टीचर के रूप में रमेश कुमार भुआर्य सहायक शिक्षक शासकीय प्राथमिक शाला भीमपुरी मोहल्ला, श्रीमती सुनीता लहरें सहायक शिक्षक शासकीय प्राथमिक शाला जमरूवा सम्मानित हुए
बेस्ट गाइड एंड क्राफ्ट टीचर विधा में कार्य करने वाले शिक्षक श्रीमती कैशरीन बेग व्याख्याता शासकीय हाई स्कूल भंडेरा, श्रीमती पुष्पा चौधरी शिक्षक शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला मटिया ,श्रीमती बसंती पिकेश्ववर सहायक शिक्षक शासकीय प्राथमिक शाला सोरली ,श्रीमती गायत्री साहू व्याख्याता शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला भेड़िया नवागांव ,श्री परमानंद सिंह साहू शिक्षक शासकीय प्राथमिक शाला आलिखूंटा, श्रीमती वारूणी दिल्लीवार प्रधान पाठक शासकीस प्राथमिक शाला सोरली डौंडीलोहारा श्री छगन लाल बंसोर, सहायक शिक्षक शासकीय प्राथमिक शाला डौंडीलोहारा, श्रीमती किरण गिरी गोस्वामी व्याख्याता शासकीय हाई स्कूल भरदा ,श्रीमती डिलेश्वरी साहू सहायक शिक्षक शासकीय प्राथमिक शाला खैरडीह, श्री नेम सिंह साहू व्याख्याता स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी मीडियम स्कूल डोंडी, श्रीमती शोभा बेंजामीन सहायक शिक्षक शासकीय प्राथमिक शाला पथराटोला , रामकिशन सार्वां व्याख्याता स्वामी आत्मानंद हिंदी मीडियम स्कूल बालोद बेस्ट एनसीसी ऑफिसर को शिक्षक सृजन अलंकरण समारोह में नवाजे गए।
बेस्ट प्रोजेक्ट टीचर के रूप में नवाजे जाने वाले श्रीमती कादाम्बिनी यादव व्याख्याता शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बड़गांव बालोद , श्रीमती अनुपा पांडे व्याख्याता शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बालोद सम्मानित हुए… तथा श्रीमती मधुबाला कौशल व्याख्याता शासकीय स्तर माध्यमिक शाला सिकोसा,सुश्री लिलीपुष्पा एक्का व्याख्याता शासकीय माध्यमिक शाला इर्रागुड़ा, तामसिंग पारकर व्याख्याता शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला कुसुमकसा बेस्ट काउंसलर जूनियर रेडक्रास टीचर के रूप में नवाजे गए।
बेस्ट बेस्ट डांस टीचर के रूप में श्रीमती हर्षा देवांगन व्याख्याता शासकीय स्तर माध्यमिक शाला टटेंगा, कुमारी मधुबाला व्याख्याता शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला देवरी बंगला, श्रीमती विमला बिंदिया रानी सहायक शिक्षक शासकीय प्राथमिक शाला डांडेसरा गुरुर को अतिथियों के कर कमलों से नवाजे गए।
बेस्ट म्यूजिक टीचर के रूप में श्री माधो राम सर्पा सहायक शिक्षक शासकीय प्राथमिक शाला धोबनी ब डौंडी, श्री रामकुमार प्रजापति व्याख्याता शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला सुरडोंगर, श्रीमती मुनमुन सिन्हा सहायक शिक्षक शासकीय प्राथमिक शाला गैंजी, श्रीमती चित्रमाला राठी सहायक शिक्षक शासकीय प्राथमिक शाला फूलझर गुंडरदेही को सम्मानित किया गया।
बेस्ट पर्यावरण मित्र के रुप में मुख्य अतिथि के कर कमलों से सम्मानित हुए श्रीमती मंजुलता श्रवण सहायक शिक्षक शासकीय प्राथमिक शाला कुआगोंदी डौडी ,श्री दयालु राम पिकेश्वर प्रधान पाठक शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला मड़ियाकट्टा डौंडीलोहारा,श्री प्रद्युम्न कुमार हिरवानी सहायक शिक्षक शासकीय प्राथमिक शाला कुंजकन्हार डौडी सम्मानित हुए।
बेस्ट पोएट टीचर के रूप में श्री शिवकुमार अंगारे प्रधान पाठक शासकीय प्राथमिक शाला पेंड्री गुंडरदेही, श्री पुसन कुमार साहू व्याख्याता शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय चिखलाकसा, श्री द्रोण कुमार शार्वां शिक्षक शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला चिचबोड़ सम्मानित हुए।
कार्यक्रम का समापन श्रीमती मधुमाला कौशल राज्यपाल अवॉर्डी व्याख्याता शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सिकोसा ने आभार प्रदर्शन करते हुए स्वाधीनता दिवस की 75 वीं वर्षगांठ बहुत ही संक्षिप्त विचार रखते हुए अपने भाव को अभिव्यक्त करते हुए कहा कि यह एनटीसीएफ मंच शिक्षकीय कार्य करते हुए विभिन्न विधाओं में पारंगत होकर इस मंच प्रदान करना व नित नए आयाम लेकर मंच को गौरवान्वित करना है । इस प्लेटफार्म की गरिमा व महिमा को क्रियान्वित करने में सफल रहे हैं वे सभी शिक्षक साधुवाद के पात्र हैं और अपना अमूल्य समय निकाल कर मंच को प्रदान किए हैं.. यह उद्देश्य हमेशा बरकरार रहें.. और आने वाले समय में छत्तीसगढ़ स्तर पर भव्य आयोजन पूरे प्रदेश के विद्वत शिक्षकों के द्वारा कार्यक्रम का आयोजन हो जिससे हमारा पहचान एक-दूसरे के सहयोग से हो सकें और राष्ट्रीय लेवल पर प्रचार-प्रसार कर कार्यक्रम को बेहतरीन तरीके से कर सकें इस दिशा में कार्य किए जाने की शुभकामनाएं व संदेश अभिव्यक्त की …। बालोद जिला विभिन्न शैक्षिक व शैक्षणिक गतिविधियों में हमेशा से आगे रहे हैं… और आगे रहेंगे.. इस तरह से सभी शिक्षकों को आजादी का अमृत महोत्सव पर स्वाधीनता की 75 वीं वर्षगांठ पर अशेष शुभकामनाएं संप्रेषित करते हुए कार्यक्रम का समापन किया गया..। कार्यक्रम का मंच संचालन धर्मेंद्र कुमार श्रवण, रामकुमार प्रजापति, गायत्री साहू एवं तामसिंग पारकर ने बखूबी से निभा करते हुए शिक्षक श्रोता समाज को श़मा बांधने में सफलता हासिल किये । नाॅवेल टीचर्स क्रिएटिव फाउंडेशन छत्तीसगढ़ के तत्वावधान में आयोजित बालोद जिला इकाई के द्वारा अलंकरण समारोह का कार्यक्रम सफल रहा।