लोक असर समाचार बालोद
आदिवासी गोंडवाना सेवा समिति तहसील गुरुर जिला बालोद द्वारा विश्व आदिवासी दिवस का विराट आयोजन 13 अगस्त, दिन शनिवार को हाई स्कूल ग्राउंड कोलिहामार गुरुर, जिला बालोद में आहूत की गई है।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भूपेश बघेल जी मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ शासन, अध्यक्षता शिशुपाल शोरी (संसदीय सचिव छत्तीसगढ़ शासन, राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिल भारतीय गोंडवाना गोंड महासभा), अति विशिष्ट अतिथि कवासी लखमा (मंत्री उद्योग एवं आबकारी छत्तीसगढ़ शासन), अमरजीत भगत (मंत्री संस्कृति एवं खाद्य विभाग छत्तीसगढ़ शासन), अनिला भेड़िया (मंत्री महिला एवं बाल विकास विभाग छत्तीसगढ़ शासन), उमेश पटेल (प्रभारी मंत्री जिला बालोद छत्तीसगढ़ शासन), कुंवर सिंह निषाद (विधायक एवं संसदीय सचिव छत्तीसगढ़ शासन), अनूप नाग (विधायक अंतागढ़ सदस्य मुख्यमंत्री अधोसंरचना विकास निगम छत्तीसगढ़ शासन), संगीता सिन्हा (विधायक बालोद), नीलकंठ टेकाम (प्रदेश अध्यक्ष छत्तीसगढ़ गोंडवाना गोंड महासभा), लोकेंद्र सिंह (राष्ट्रीय महासचिव अखिल गोंडवाना गोंड भारतीय महासभा), आर एन ध्रुव (प्रांताध्यक्ष अनुसूचित जनजाति शासकीय सेवक विकास संघ छत्तीसगढ़), प्रभात ध्रुव (अध्यक्ष जनपद पंचायत गुरुर), टिकेश्वरी साहू (अध्यक्ष नगर पंचायत), लेखक चतुर्वेदी (सरपंच ग्राम पंचायत कोलिहामार) के उपस्थिति में संपन्न होगा। कार्यक्रम में सामाजिक जनों से अधिक से अधिक संख्या में उपस्थिति की अपील श्रीमती उत्तरा मरकाम अध्यक्ष आदिवासी गोंडवाना सेवा समिति गुरुर एवं युवा प्रभाग के अध्यक्ष अरुण नेताम द्वारा की गई है।