शिक्षिका एवं समाजसेवी पुष्पा चौधरी ने किया लोक असर
वेबसाइट का शुभारंभ

लोक असर सदैव सकारात्मक एवं जनहितैषी पत्रकारिता के लिए अग्रणी रहेगा- पुष्पा चौधरी

लोक असर / बालोद

नगर पंचायत एवं तहसील मुख्यालय अरजुंदा में पदस्थ शिक्षिका एवं समाजसेवी पुष्पा चौधरी के हाथों लोक असर के वेबसाइट का अनौपचारिक रूप से शुभारंभ किया गया। इस मौके पर पुष्पा चौधरी ने कहा कि लोक असर नाम से ही प्रमाणित हो जाता इस में प्रकाशित समाचार जनहितैषी है। लोक असर जो कि पहले साप्ताहिक पत्रिका थी, जिसमें विभिन्न विषयों के बारे में पूरी जानकारी समाहित होती थी। लोक असर की विशेषता यह है कि इसमें राजनीतिक, धार्मिक, सामाजिक एवं हमारी संस्कृति के बारे में रोचक जानकारी प्राप्त होती है। इस पत्रिका में विभिन्न प्राचीन मंदिर स्मारक एवं पुरातात्विक के स्थानों की पूर्ण जानकारी मिलती है। हमारी विलुप्त हो रही संस्कृति, सामाजिक, धार्मिक एवं विविध गतिविधियों का समावेश किया जाता है जिससे हम पूर्णतः जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। आने वाले समय में हम अपनी धरोहर को कैसे अक्षुण्ण बनाए रखें एवं उनकी प्राचीन कहानी क्या है, इसके बारे में लोक असर लगातार प्रयत्नशील है। समय समय पर पत्रिका में महिला अधिकारों को लेकर विशेष अंक भी प्रकाशित होती है।

लोक असर के संपादक द्वारा प्रतिवर्ष राज्य स्तरीय लोक असर सम्मान असर अनेक विधाओं में श्रेष्ठ योगदान देने वालों का सम्मान भी किया जाता है, जो अपने आप में सराहनीय कदम है। ऐसे समय में जब पत्रकारिता पूर्ण रूप से व्यवसायिक हो चुकी है। हम यह कह सकते हैं कि पत्रिका में प्रकाशित लेख के माध्यम से अपने आने वाली पीढ़ी को कई संदर्भों से अवगत करा सकते हैं कि जो हमारी धरोहर है, पुरातात्विक है उनको हम अब सुरक्षित कैसे रख सकते हैं। अतः हम आशा करते हैं कि लोक असर का वेब पोर्टल है, यहां प्रकाशित होने वाले समाचार हमेशा की तरह सकारात्मक सोच एवं नवीन ऊर्जा के साथ निरंतर प्रगतिशीलता के सोपान पर अग्रसर होता रहे । इन्हीं शुभकामनाओं के साथ बहुत-बहुत बधाई प्रेषित करती हूं। इस अवसर पर इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के साथी किशोर कुमार साहू ( आज तक/ बालोद), मेमोरी पावर डेवलपमेंट टीचर भास्कर साहू सहित अन्य लोग मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *