LOKASAR BALOD
एकीकृत महिला सशक्तिकरण कार्यक्रम अंतर्गत महिलाओं की सुरक्षा, संरक्षण एवं सशक्तिकरण हेतु एक अम्ब्रेला योजना मिशन शक्ति की शुरूआत की गई है। जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग ने बताया कि जिला स्तरीय महिला सशक्तिकरण केंद्र के संचालन हेतु 08 संविदा पदों पर योग्य उम्मीदवारों का चयन किया जाएगा। उन्होंने बताया कि योग्य उम्मीदवारों से आवेदन 26 अक्टूबर 2023 तक रजिस्टर्ड डाक, स्पीड पोस्ट, कुरियर के माध्यम से आमंत्रित किया गया है। उन्होंने बताया कि इस संबंध में विस्तृत जानकारी जिले के वेबसाइट बालोद डाॅट जीओवी डाॅट इन तथा कार्यालय महिला एवं बाल विकास विभाग के सूचना पटल पर अवलोकन किया जा सकता है।