सहायक शिक्षक समग्र शिक्षक फेडरेशन जिला इकाई राजनांदगांव ने कलेक्टर को सौपा ज्ञापन

       लोक असर समाचार राजनांदगांव

छत्तीसगढ़ सहायक शिक्षक /समग्र शिक्षक फेडरेशन के द्वारा भाजपा सरकार के घोषणा पत्र के अनुरूप सहायक शिक्षकों की वेतन विसंगति और क्रमोन्नति को लेकर प्रधानमंत्री मंत्री नरेंद्र मोदी जी की गारंटी के तहत 100 दिवस में सहायक शिक्षकों की वेतन विसंगति को पूर्ण करने हेतु प्रांताध्यक्ष मनीष मिश्रा की उपस्थिति व जिलाध्यक्ष रमेश साहू के नेतृत्व में संयुक्त कलेक्टर राजनांदगांव को मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय, माननीय शिक्षा मंत्री बृजमोहन अग्रवाल और वित्त मंत्री ओमप्रकाश चौधरी के नाम ज्ञापन सौंपा गया । ज्ञापन में मांग को शीघ्र पूर्ण करने हेतु स्मरण कराया गया है।

सहायक शिक्षक / समग्र शिक्षक फेडरेशन के प्रांताध्यक्ष मनीष मिश्रा ने दो टूक कहा है कि -“सरकार को अपने किए गए वादे के अनुरूप सहायक शिक्षकों की वेतन विसंगति को तत्काल दूर करना चाहिए। वेतन विसंगति के मुद्दे पर 02 फरवरी से आंदोलन की रणनीति का आगाज किया है। 02 फरवरी को सभी जिलों सहित राजनांदगांव जिला में भी वेतन विसंगति के मुद्दे पर ज्ञापन सौंपा गया । वहीं आने वाले दिनों में सहायक शिक्षक की मांग पूरा नहीं होती है तो आंदोलन की रणनीति का ऐलान किया जाएगा। सहायक शिक्षक वेतन विसंगति के मुद्दे पर पिछले 10 वर्षों से अलग – अलग माध्यम से आंदोलन करते आ रहे है। वहीँ प्रदेश में कांग्रेस सरकार के बाद एक बार फिर भाजपा ने अपनी सरकार बनाई है। वहीँ 2018 के चुनाव में भी कांग्रेस सरकार ने वेतन विसंगति दूर करने का वादा किया था। लेकिन सत्ता में आते ही सहायक शिक्षकों के इस बड़े मुद्दे पर ऐसे उलझाया की सहायक शिक्षक तत्कालीन कांग्रेस सरकार से खासे नाराज हुए । वहीँ एक बार प्रदेश में भाजपा ने भी चुनाव के दौरान अपनी घोषणा पत्र में वादा किया है कि हमारी सरकार आने पर 100 दिन के अंदर सहायक शिक्षकों की वेतन विसंगति को दूर किया जायेगा। वर्तमान स्थिति को देखते हुए अभी सहायक शिक्षकों विसंगति को जल्दी सुलझाने के लिए छत्तीसगढ़ सहायक शिक्षक समग्र/शिक्षक फेडरेशन कठोर कदम भी उठा सकते हैं ।

ज्ञापन सौंपने के दौरान छत्तीसगढ़ सहायक शिक्षक/समग्र शिक्षक के प्रांताध्यक्ष मनीष मिश्रा, रमेश कुमार साहू जिलाध्यक्ष, मिलन साहू प्रांतीय पदाधिकारी,ओमप्रकाश साहू जिला संयोजक, ललित प्रताप सिंह जिला संयोजक,बंदीश नेमपांडे जिला उपाध्यक्ष, भरत साहू जिला उपाध्यक्ष,हीरा लाल मौर्य ब्लाक अध्यक्ष डोंगरगढ़, रोशन लाल साहू ब्लाक अध्यक्ष राजनांदगांव, प्यारेलाल लाल साहू ब्लाक अध्यक्ष डोंगरगांव, चंद्रशेखर विजयवार ब्लाक संयोजक डोंगरगढ़ एवं जिला पदाधिकारियों में मोमन साहू,उमेश देशलहरा ,सूरज शर्मा,सोनेश्री पाटिल, राकेश जागड़े, विष्णु प्रसाद साहू, पुनीत राम साहू, सूर्यकांत ठाकुर, पुरूषोत्तम रामटेके, दिगंबर मंडावी,चेतन साहू सहित बड़ी संख्या में फेडरेशन के पदाधिकारी उपस्थित थे ‌। उक्त जानकारी जिला मीडिया प्रभारी अमिताभ दुफारे ने दी ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *