लोक असर समाचार बालोद
जिला मुख्यालय से 20 किलोमीटर दूर स्थित वनांचल ग्राम नारागांव के उन वीर सेनानियों को लगभग एक डेढ़ वर्ष पूर्व सही मायने में सम्मान दिया गया। यूं कहा जाए कि नारागाँव के स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों की स्मृति में एक मुद्दत के बाद उनकी प्रतिमाएं गांव में ही स्थापित की गई है। ग्रामीणों एवं उनके परिजनों की मांग पर । स्वतन्त्रता सेनानियो की प्रतिमाएं बनाए जाने से ग्रामीण प्रसन्न हुए थे।
उन वीर सपूतों की प्रतिमाएं शासन प्रशासन द्वारा स्थापित कराई गई है लेकिन अब तक उन प्रतिमाओं का अनावरण नहीं किया जा सका है।
जिन सेनानियों की प्रतिमाएं स्थापित है उनमें सेनानी स्वर्गीय सुरजू राम मांडवी , बिसाहू राम गावडे , पीतांबर मंडावी एवं सुकालू राम करियाम शामिल है ।
ग्रामीणों एवं परिजनो को इंतजार है कि कब उनकी प्रतिमाएं अनावरण की जाएगी। इस उपेक्षा पूर्ण रवैया से ग्रामीण काफी नाखुश है।
