लोक असर समाचार दंतेवाड़ा
(दंतेवाड़ा जितेन्द्र कोरे की रिपोर्ट)
पुलिस अधीक्षक दन्तेवाड़ा गौरव राय के निर्देशन में चलाये जा रहे यातायात माह 2024 जागरूकता कार्यक्रम के तहत निरंतर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित कर लोगों को जागरूक किया जा रहा इसी तारतम्य में आज शुक्रवार 02.02.2024 को आदर्श स्कूल बालूद में यातायात नियमों की जानकारी देकर छात्रों को जागरूक किया गया। कार्यक्रम के दौरान लगभग 300 की संख्या में स्कूली बच्चे मौजूद रहे। इस दौरान यातायात के प्रकार, दुर्घटना के कारण, दुर्घटना को रोकने के तरीके, वाहन से संबंधीत सम्पूर्ण दस्तावेज हेलमेट/सीट बेल्ट की उपयोगिता, दुर्घटना के दौरान गुड सेमेरिटन केकर्तव्य की जानकारी देते हुये बच्चों से सड़क पर चलन के दौरान पूरी सतर्कता एवं सावधानी रखने की अपील की पैदल, साईकिल,मोटर साईकिल से चलते समय सड़क के किनारे से चलने तथा सड़क पार करते समय रूकने, देखने और फिर चलने के नियम का पालन करने के लिए प्रेरित करने, मोबाईल फोन एवं शराब सेवन न करने की अपील की। यातायात प्रभारी के द्वारा सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय द्वारा प्रसारित वर्ष 2023 के दुर्घटनाओं पर चर्चा करते हुए बच्चों से मानव सम्पदा को बचाने एंव सामाजिक पारिवारिक एवं राष्ट्रीय हित में योगदान देने की अपील की गयी।
उन्होंने एम्बुलंस को रास्ता देने तथा कोहरे के दौरान विषेष सावधानी बरतने की बात कहते हुये यातायात नियमों का पालने करने अपने अभिभावकों केा भी प्रेरित करने संबंधी बाते कही। इस जागरूकता कार्यक्रम के दौरान स्कूल के प्राचार्य ने उपस्थित होकर विशेष बल दिया, इस दौरान स.उ.नि. जितेन्द्र त्रिपाठी यातायात शाखा के अन्य कर्मचारीगण व स्कूल स्टाफ मौजूद रहे।
