लोक असर समाचार बालोद
आदिम जाति एवं अनुसूचित जाति विकास विभाग, छत्तीसगढ़ शासन के निर्देशानुसार छात्रावास के छात्रों को प्रदाय की जाने वाली शिष्यवृत्ति की राशि में से 15 प्रतिशत राशि से प्री-मैट्रिक आदिवासी बालक छात्रावास, कसावाही के छात्रों को आवश्यक सामग्री सहित अच्छी गुणवत्ता का ट्रैकशूट का वितरण मुख्य अतिथि ललित नारायण गोटी सरपंच ग्राम पंचायत कसावाही के करकमलों से किया गया। कार्यक्रम में छात्रों को खेल सामग्री का भी वितरण किया गया है। यह जानकारी कसावही छात्रावास अधीक्षक श्री भट्ट ने दी।
