लोक असर समाचार बालोद
बालोद जिले में निर्यात संबंधी गतिविधियों के बेहतर क्रियान्वयन हेतु डायरेक्टर जनरल ऑफ फॉरेन ट्रेड एण्ड डेवलपमेंट कमिश्नर (डीजीएफटी) नागपुर द्वारा संयुक्त जिला कार्यालय के सभाकक्ष में 15 फरवरी को सुबह 11 बजे एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया है।
महाप्रबंधक जिला व्यापार एवं उद्योग केंद्र ने बताया कि कार्यशाला में सभी उद्योगपति, व्यापारी, स्व सहायता समूह, कृषक उत्पादक संगठन और कंपनी (एफपीओ या एफपीसी), सहकारी संस्थाएं और ईच्छुक व्यक्ति सम्मिलित होकर आयात-निर्यात संबंधी भारत शासन द्वारा प्रदान की जाने वाली सुविधाओं की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।
कार्यशाला में कृषि, उद्यानिकी, वन, सूक्ष्म एवं लघु उद्योग मंत्रालय, बैंक शाखाओं के शाखा प्रबंधक, नाबार्ड के अधिकारियों द्वारा भी जानकारी प्रदान की जाएगी। इस कार्यशाला में निर्यात संवर्धन संबंधी सभी बिन्दुओं जैसे डीजीएफटी की योजनाएँ, आईईसी कार्यप्रणाली तथा एमएसएमई, बैंक, डाक विभाग द्वारा सुविधाओं आदि की जानकारी प्रदान की जाएगी।
