जिले के सभी तहसील मुख्यालयों में जन समस्या निवारण शिविर का हुआ आयोजन
लोक असर समाचार बालोद
आमजनों की राजस्व सहित अन्य कार्यों के निवारण के लिए आज जिले के सभी तहसीलों में जनसमस्या निवारण शिविर का आयोजन किया गया।
कलेक्टर इंद्रजीत सिंह चंद्रवाल ने आज तहसील कार्यालय गुंडरदेही में आयोजित जनसमस्या निवारण शिविर का निरीक्षण कर जायजा लिया। उन्होंने वहां अब तक प्राप्त आवेदनों तथा उसके निराकरण की स्थिति की जानकारी ली।

शिविर में किसान पुस्तिका, जमीन बंटवारा, नामांतरण, सीमांकन, आय, जाति और निवास प्रमाण पत्र आदि के संबंध में आवेदन प्राप्त हुए हैं, जिनका निराकरण किया जा रहा है। कलेक्टर ने कहा कि सभी प्राप्त आवेदनों का निराकरण समय सीमा में करें।
मनोज मरकाम (एसडीएम) , कोमल ध्रुव (तहसीलदार), पटवारी, सहित अन्य अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे।
