मोदी सरकार पर जमकर बरसे गुंडरदेही विधायक कुंवरसिंह निषाद

लोक असर समाचार बालोद /गुण्डरदेही

छ ग प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देशानुसार आज ब्लाक गुंडरदेही के कांग्रेसी कार्यकर्ताओं द्वारा स्टेट बैंक के सामने विरोध प्रदर्शन किया गया। जिसमे गुंडरदेही के विधायक कुंवरसिंह निषाद ने केंद्र की मोदी सरकार को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि भारत के माननीय सुप्रीम कोर्ट द्वारा हाल ही में भाजपा के चुनावी बांड योजना को असंवैधानिक मानते हुए उस पर रोक लगा दी है। अदालत ने राजनीतिक दलों को इस योजना से प्राप्त दान का खुलासा करने निर्देश दिया है, साथ ही भारतीय स्टेट बैंक को चुनावी चंदे की पूरी जानकारी सार्वजनिक करने एवं 06 मार्च तक चुनाव आयोग को सौंपने का भी निर्देश दिया लेकिन मोदी सरकार ने स्टेट बैंक पर जानकारी साझा न करने का दबाव डाला है जिसके कारण कल स्टेट बैंक ने सुप्रीम कोर्ट में एक आवेदन दायर कर 30 जून तक के लिए अतिरिक्त समय मांगा है, ऐसा इसलिए किया जा रहा है कि सामने लोकसभा चुनाव है और जानकारी सामने आने पर भाजपा को भारी दुश्वारियों का का सामना करना पड़ेगा। सभी वक्ताओं ने केंद्र सरकार को जमकर कोसा एवं भारतीय स्टेट बैंक के अधिकारियों से जल्द ही सूची सार्वजनिक करने का आग्रह किया क्योंकि चुनाव में काले धन के खिलाफ निर्णायक कदम के तौर पर इस फैसले का व्यापक स्वागत किया गया है।

इस अवसर पर प्रमुख रूप से जिला पंचायत अध्यक्ष सोनादेवी देशलहरा, ब्लाक कांग्रेस कमेटी गुण्डरदेही के अध्यक्ष भोजराज साहू, देवरी ब्लाक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष कोदुराम दिल्लीवार, के के राजू चंद्राकर, नीलकंठ टंडन, केशव शर्मा, नुरुल्ला खान, गौकरण सोनकर, जोन अध्यक्ष सलीम खान, मानसिंह देशलहरा ,इंदरमन देशमुख, विधायक प्रतिनिधि तरुण पारकर ,ब्लाक कांग्रेस महामंत्री मोंटू चंद्राकर, दीपक साहू, युकां अध्यक्ष अनुभव शर्मा, सेक्टर प्रभारी अभिषेक यादव, पवन सिन्हा, डॉ मानसिंह सार्वा, शिवकुमार साहू, गिरेन्द्र यादव, प्रीतम ठाकुर ,रिजवान तिगाला ,विजय चंद्राकर, उस्मान रजा, मनीष सेन, दोगेन्द्र चंद्राकर, बलराम गुप्ता, लिखन निषाद, आकाश सिन्हा, छत्रपाल साहू, चित्रांश गेन्द्रे, रवि कुर्रे, प्रभुराम पवार, मोतीलाल साहू, पुनाराम देशमुख, वेदप्रकाश सेन, आमद राम साहू, मोहन मंडावी, भुवन निषाद, शिवराम निषाद सहित बड़ी संख्या में कांग्रेसजन उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *