शहर में खूबसूरत चौपाटी की सौगात, जनप्रतिनिधियों ने किया शुभारंभ

आगन्तुक ले सकते हैं स्वादिष्ट व्यंजनों का लुत्फ कलेक्टर चन्द्रवाल एवं जनप्रतिनिधियों के द्वारा किया गया चौपाटी का शुभारंभ

लोक असर समाचार बालोद

बालोद जिला प्रशासन के विशेष प्रयासों से बालोद शहर वासियों एवं शहर में आने वाले लोगों के लिए खूबसूरत चौपाटी का सौगात मिला है। जिला मुख्यालय बालोद के आमापारा दल्लीराजहरा मार्ग में इस नव निर्मित चौपाटी में लगाये गये विभिन्न स्टॉलों में आने वाले आगुन्तकों के लिए स्वादिष्ट व्यंजनों की उपलब्धता सुनिश्चित की गई है।

कलेक्टर इन्द्रजीत सिंह चन्द्रवाल, नगर पालिका अध्यक्ष विकास चोपड़ा, नगर पालिका उपाध्यक्ष अनील यादव, वरिष्ठ जनप्रतिनिधि पवन साहू, कृष्णकांत पवार, पार्षद कमलेश सोनी, सुनील जैन एवं जनप्रतिनिधि की उपस्थिति में आज इस चौपाटी का शुभारंभ किया गया।

उल्लेखनीय है कि कलेक्टर इन्द्रजीत सिंह चन्द्रवाल द्वारा जिले में अपने पद्स्थापना के तत्काल बाद से ही शहर में इस चौपाटी के संचालन के लिए निरंतर प्रयासरत् थे। कलेक्टर के निर्देशानुसार जिला प्रशासन एवं नगर पालिका के द्वारा तत्परता से कार्यवाही चौपाटी संचालन के कार्य को मूर्त रूप दिया गया है। जिसके फलस्वरूप शहर वासियों को आज इस चौपाटी का सौगात मिला है।

चौपाटी के शुभारंभ अवसर पर एसडीएम शीतल बंसल, मुख्य नगर पालिका अधिकारी सुनील अग्रहरि सहित जनप्रतिनिधि अधिकारी कर्मचारी एवं आम नागरिकगण उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *