(लोक असर के लिए दंतेवाड़ा से उमा शंकर की रिपोर्ट )
लोक असर समाचार दंतेवाड़ा
जुमेर हिड़मा बोडींग कोला पेन दादो बस्तर संभाग कमेटी जिला स्तरीय पदाधिकारी का शपथ ग्रहण समारोह 24 मार्च को कोया कुटमा भवन अमरावती कोंडागांव में संपन्न हुआ।
सम्मेलन का मुख्य उद्देश्य पर प्रकाश डालते हुए बताया गया कि कोवासी कुटमा समाज के एकता, अखंडता और संप्रभुता का संरक्षण करते हुए अपने समाज को निष्पक्ष और नि:स्वार्थ तरीके से संगठित करने के साथ-साथ अपने भावी युवा पीढ़ी को अपने सदियों पुरानी वैभवशाली संस्कृति और रीति रिवाज से अवगत कराना है । बता दें कि इस समाज का पहला औपचारिक संभाग स्तर पर इनके चुने गए अधिकारियों का शपथ ग्रहण 3 मार्च को जवांगा ऑडिटोरियम गीदम दंतेवाड़ा में संपन्न हुआ था।

बस्तर संभाग के अध्यक्ष बोमडा राम कोवासी दादा के माध्यम से यह जागरूकता के कार्य को विधिवत और रणनीति के तहत संचालित किया जा रहा है। उल्लेखनीय है अंचल में बोमडा दादा ,किसी परिचय के मोहताज नही है । जबांग एजुकेशन सिटी गीदम दंतेवाड़ा को एक नया स्वरूप पूरे विश्व पटल में देने के अगर श्रेय किसी को जाता है तो इन्हीं को। वे दानदाता, समाजसेवी के रूप में जाता है ।
बोमडा दादा के अनुसार सर्व आदिवासी समाज के वंशों का वितरण और उद्धव इसी गोत्र से हुआ था । इनके दोनो देव जो चित्र में दिखाया गया है , ये ही इस समाज के सृजनहार और पालनहार है। दादा का कहना है लाखों वर्ष पहले जब पृथ्वी में जलप्रलय हुआ था तो ये दोनों सूखे हुए लौकी के सहारे जलमग्न हुई पृथ्वी पर तैरते हुए नजर आ रहे थे । इसी दौरान एक वृहद कच्छप यानी एक बड़ा कछुआ इन्हें अपने पीठ पर बैठाया और जलमग्न हुई पृथ्वी के नीचे से मिट्टी निकाल निकालकर एक पर्वत का निर्माण किया जहां समयनुसार जीवन की संभावनाएं बढ़ी और यह दोनों वहीं रहकर अपने आने वाले पीढ़ी का सृजनहार किया। इन्हें अपना वंश के इष्ट देव के रूप में विधिवत तरीके से पूजते हैं ।
जुमेर हिड़मा बोडींग कोला पेन दादो बस्तर संभाग कमेटी के बोड़मा राम कोवासी (अध्यक्ष, बस्तर संभाग) एवं लक्ष्मण कोवासी (संरक्षक, बस्तर संभाग), सोमारू राम कोवासी (प्रमुख सलाहकार, बस्तर संभाग), सुशील कोवासी (सचिव, बस्तर संभाग), हिड़मा राम कोवासी (कोषाध्यक्ष, बस्तर संभाग), इनोर राम कोवासी (उपाध्यक्ष, बस्तर संभाग),पण्डरू राम कोवासी (उपाध्यक्ष, बस्तर संभाग)महादेव कोवासी(उपाध्यक्ष, बस्तर संभाग) सन्तु कोवासी(उपाध्यक्ष, बस्तर संभाग) बनाए गए हैं जबकि संभागीय कार्यकारिणी सदस्यों में बुधराम कोवासी, भुसकू कोवासी, सुरेन्द्र कोवासी, सोमेश्वर कोवासी, मोतीलाल कोवासी, कोसोराम कोवासी, पोदिया राम कोवासी, हिरमा कोवासी, जोगा राम कोवासी, हरि कोवासी, रामधर कोवासी, लखेश्वर कोवासी, मानसिंह कोवासी, सरगिम कोवासी, मंगल कोवासी शामिल किए गए हैं।
इसी प्रकार से दंतेवाड़ा कवासी कुटमा परिवार का जिला स्तरीय पदाधिकारियों में संरक्षक के रूप में मंगलूराम कनासी, जंगरु राम कतारली, पाण्डरू राम कवासी शामिल है ।
वहीं अध्यक्ष बने भीयो राम कवासी दो उपाध्यक्षों में बुधराम कवासी, अँगलू राम नवासी, जयलु राम कवासी (सचिव),लक्ष्मण कवासी(सह सचिव), जदूराम कवासी, बौजा राम कवासी (कोषाध्यक्ष),मोहन कवासी (सह कोषाध्यक्ष) बनाएं गए हैं।
कार्यकारणी सदस्यों में शिवराम कवासी, जेहतु कवासी, मनीराम कवासीजुगूराज कवासी, जोगा कवासी, फुलसिंग कवासी, सन्तुराम कवासी, लछिम कवासी, माहगू कवासी, जयलाल कमाली , मनीष कनासी को जिम्मेदारी दी गई है।
