नवगुरुकुल के द्वितीय चरण में ‘‘सॉफ्टवेयर इंजीनियरिंग कोर्स‘‘ के लिए सुनहरा मौका

इच्छुक छात्र-छात्राएं आवासीय ‘‘सॉफ्टवेयर इंजीनियरिंग कोर्स‘‘ के लिए ले सकते है ‘‘एडमिशन’’

(दंतेवाड़ा से हमारे संवाददाता उमा शंकर की रिपोर्ट)

लोक असर समाचार दंतेवाड़ा

जिला प्रशासन दंतेवाड़ा की अभिनव पहल ’’नवगुरुकुल’’ में निःशुल्क 18 माह के आवासीय ‘‘सॉफ्टवेयर इंजीनियरिंग कोर्स‘‘ के लिए ‘‘एडमिशन‘‘ पुनः शुरू हो चुका है, इस संबंध में चयनित छात्रों को आवास व भोजन की व्यवस्था जिला प्रशासन द्वारा की जायेगी। ज्ञात हो कि योजना के तहत कोर्स पूरा करने के बाद प्रशिक्षित अभ्यर्थियों को ‘‘जॉब‘‘ की सुनिश्चितता रहेगी।

इच्छुक छात्र छात्राओं के लिए उम्र 17 से 29 वर्ष व शैक्षणिक योग्यता 10वीं पास आउट या 12वीं पास निर्धारित की गयी है। इस संबंध में ‘‘एडमिशन‘‘ की प्रक्रिया के अनुसार ’’नवगुरुकुल’’ में प्रवेश लेने के लिए सबसे पहले 10वीं स्तर तक की मूलभूत गणित का टेस्ट पास करना रहेगा और अच्छे अंक हासिल करने वाले छात्र छात्राओं का साक्षात्कार लिया जायेगा और इसी प्रदर्शन के आधार पर गुरुकुल में चयनित किया जायेगा।

इस प्रकार किसी कारण वश 10वीं तथा 12वीं परीक्षा के बाद ड्रॉप आउट करने वाले छात्र-छात्राओं के लिए यह एक सुनहरा अवसर है।

उल्लेखनीय है कि नवगुरुकुल के प्रवेश परीक्षा मे शामिल होने के पश्चात छात्र-छात्राओं को निशुल्क आवासीय सॉफ्टवेयर इंजीनियरिंग प्रोग्राम, निःशुल्क वाईफाई सुविधा, पर्सनल लैपटॉप की व्यवस्था, आधुनिक कौशल जैसे इंग्लिश स्पीकिंग, लीडरशिप स्किल, पर्सनेलिटी डेवलपमेंट आदि की प्रशिक्षण, कोर्स के दौरान योगा और ध्यान के माध्यम से विद्यार्थियों के शारीरिक एवं मानसिक स्वास्थ्य दोनों का ध्यान रखा जाएगा, कोर्स के पश्चात छात्रों को मल्टीनैशनल कंपनियों में भी जॉब के अवसर मिलेगें।

इस संबंध में जिले में छात्रों की भरती हेतु बचेली में 1 मई, कुआकोंडा में 3 मई, कटेकल्याण में 6 मई, दंतेवाड़ा में 8 मई और गीदम 10 मई की तिथि निर्धारित की गयी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *