लोक असर समाचार बालोद/कोरबा
तीसरे चरण के लोकसभा चुनाव की तैयारी तेज हो गई है। इसी कड़ी में कोरबा लोकसभा क्षेत्र अंतर्गत तानाखार विधानसभा के आदिवासी क्षेत्र तहसील मुख्यालय पसान में पूर्व विधायक अंतागढ़ अनूप नाग ने कोरबा लोकसभा के कांग्रेस प्रत्याशी श्रीमती ज्योत्सना चरणदास महंत के पक्ष में प्रचार प्रसार किया।

उन्होंने कहा कि भाजपा झूठ बोल– बोलकर सत्ता में आना चाहती है। महिलाओं ,दलित, पिछड़ावर्ग, आदिवासियों को न्याय दिलाने, महंगाई, बेरोजगारी को रोकने हेतु भाजपा को हर हाल में सत्ता में आने से हमें रोकना होगा। इसलिए इस बार गरीब आदिवासियों के सच्चे हितैषी कांग्रेस पार्टी को केंद्र में सरकार बनाने श्रीमती ज्योत्सना चरणदास महंत को प्रचंड बहुमत से जिताने हेतु 07मई को पंजा छाप में बटन दबाकर प्रचंड बहुमत से जितावे।
