दिव्यांग मेगा शिविर में जिले भर से आए तकरीबन 500 वृद्धजन एवम् दिव्यांग हुए लाभान्वित

लोक असर समाचार बालोद /गुण्डरदेही

27अप्रैल को विकासखण्ड मुख्यालय गुण्डरदेही अंतर्गत वरिष्ठ नागरिकों एवं दिव्यांगजनों के लिए मेगा शिविर का आयोजन किया गया। यह आयोजन जिला पंचायत सदस्य पुष्पेन्द्र चंद्राकर की पहल में की गई थी।

सांसदीय सचिव एवम् क्षेत्रीय विधायक कुंवर सिंह निषाद ने शिविर स्थल पहुंच कर शिविर में आए वृद्ध जनों एवम् दिव्यांग जनों से उनकी परेशानियों और समस्याओं को लेकर समाज कल्याण विभाग के अधिकारी से चर्चा कर शिविर स्थल में ही त्वरित निवारण करने कहा गया। बहुत से दिव्यांग जो अपनी दिव्यांगता की प्रतिशत नहीं बढ़ाने को लेकर विधायक से शिकायत भी करते दिखे, जिसे लेकर विधायक ने डाक्टरों से चर्चा कर पुनः जांच कर ऊचित मापदण्ड के लिए सिफारिश भी की।

जिला पंचायत सदस्य पुष्पेन्द्र चंद्राकर ने दिव्यांगता को एक अवसर बताया। उन्होंने आगे कहा कि सामान्य व्यक्ति से तुलनात्मक दृष्टि से देखा जाए तो दिव्यांगजनों ने अधिक सार्थकता सिद्ध किया है।

राष्ट्रीय वयोश्री योजना के अंर्तगत गुंडरदेही जनपद से 114 वृद्धजनों को वितरण शिविर में सहायक उपकरण प्रदान किया गया। इसके अंतर्गत वरिष्ठ नागरिकों को कृत्रिम दांत, चश्मा, व्हील चेयर, छड़ी, वाकर, श्रवण यंत्र, घुटने कमर व स्पाइनल बेल्ट इत्यादि का वितरण किया गया। साथ ही दिव्यांगजन प्रमाणीकरण शिविर में 338 दिव्यांग उपस्थित हुए, जिनका दिव्यांग प्रमाण पत्र बनाया गया। इस अवसर पर माननीय विधायक कुंवर सिंह निषाद, जिला पंचायत सदस्य पुष्पेन्द्र चंद्राकर सहित जनपद पंचायत सदस्यगण, एस डी एम प्रेमलता चंदेल, नदीम काज़ी उपसंचालक समाज कल्याण विभाग, अश्वन पुसाम मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत गुंडरदेही उपस्थित रहे। शिविर में जिनकी विशेष भूमिका रही, उनमें अस्थि रोग विशेषज्ञ डॉ मांडले, नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ एके मिश्रा, शिशु रोग विशेषज्ञ आरके श्रीमाली, नाक, कान, गला रोग विशेषज्ञ नितिन साव क आयुष चिकित्सक डॉ पी लोधी ने अपनी सेवाएं दी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *