समान्य अपराध, सायबर अपराध एवं सरल विधिक ज्ञान को संक्षिप्त एवं सरल भाषा में पुस्तक में किया गया है लेख।
निरीक्षक रोहित मालेकर की कृति एवम् लोक असर के संपादक दरवेश आंनद के संपादन ।
लोक असर समाचार बालोद
04 मई को जिला साइबर शाखा बालोद में पुलिस अधीक्षक गोवर्धन ठाकुर द्वारा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बालोद प्रज्ञा वासनिक, उप पुलिस अधीक्षक नवनीत कौर, राजेश बागडे , एस.आर. मौर्य, बोनीफास एक्का की उपस्थिति में विधिक जागरूकता एक नई पहल नामक पुस्तक के प्रथम संस्करण जनवरी 2022 का विमोचन किया गया किताब मे 136 पेज है, जिसमें प्रत्येक पेज में अलग अलग विषयों पर संक्षिप्त में साइबर एवं समान्य विधि के सन्दर्भ मे जानकारी दी गई है। किताब में प्रथम सूचना रिपोर्ट क्या है, जमानती अजामनती अपराध क्या होता है, महिलाओ के कानूनी अधिकार क्या है, बाल मजदूरी रोकने, गुड सेमेरिटन लॉ क्या है वॉटसाप संबंधित साइबर खतरे, पीड़ित क्षतिपूर्ति योजना जैसे विषय है। जिसके अध्ययन से समान्य जन अपराध को लेकर जागरूक होगा यह किताब निरीक्षक रोहित मालेकर के द्वारा बीते दो तीन वर्षो के दरम्यिान संकलित एवं लिखित आम जनता को अपराधो के प्रति सजग करने के लिये वॉटसाप एवम् फेसबुक मे भेजे गये संदेश हैं जो कि एक अभियान बनकर उभरा है एवं आम लोगो को जोडने मे मददगार सबित हो रहा है।
पुलिस अधीक्षक महोदय गोवर्धन ठाकुर ने किताब विमोचन करते हुये कहा है जिस प्रकार से रोहित मालेकर ने लोगों को विधिक साक्षरता देने का बीड़ा उठाया है। कि यह अत्यन्त प्रशांसनीय विषय है। और पुलिस विभाग के लिए गर्व और गौरव की बात है। आज साइबर ठगी की इस दौर में काफी पढ़े लिखे लोग भी ठगी के शिकार है, हो रहे हैं। उन्होंने बालोद जैसे छोटा और शांत जिले में चिटफण्ड फ्राडिंग के सर्वाधिक ठगी को लेकर आश्चर्य व्यक्त किया। यह किताब सरल शब्दो मे लिखी गई है, जिसे असानी से समझा जा सकता है। आज के परिवेश मे आम जनता के लिये सरल विधिक ज्ञान आवश्यक प्रतीत होता है। जिस तरह से लोग ठगी के शिकार हो रहे है। उन्हे इस किताब से निश्चित ही लाभ मिलेगा । लोग कानूनी रूप से दक्ष हो सकेगें।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रज्ञा मेश्राम ने पुस्तक विमोचन के अवसर पर कहा कि इस पुस्तक मे साइबर अपराध एवं विभिन्न विषयों पर कानूनी जानकारी दी गई है आनलाईन व डिजीटल माध्यम से होने वाली घटनाओं पर प्रभावी नियंत्रण व जागरूकता लाने के लिये यह पुस्तक अपने उध्देश्यों में सफल होगी। हम कितने ही सोशल मीडिया का उपयोग करें तब भी किताब के बगैर हमारा ज्ञान अधूरा है। सोशल मीडिया के माध्यम से सभी कुछ पढ़ पाना मुश्किल है।
उन्होंने बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की लाइब्रेरी के सन्दर्भ में भी कई बातें बताई। आगे कहा कि इस किताब मे सभी विषयों को छूने का प्रयास किया है। बहुत से अधिकारों को बहुत ही कम और सरल शब्दों में समझाने का प्रयास किया है इस किताब की विशेषता है। आगे भी अपने मुहिम में जुटे रहे और लोगों को जागरूक करते रहे जहां भी रहे।
इसके अलावा जिले के उप पुलिस अधीक्षक नवनीत कौर, राजेश बागडे, एस.आर.मौर्य, बोनीफास एक्का ने भी शुभकामना संदेश देते हुये किताब को बहुआयामी बताया।
संपादक दरवेश आनंद ने कहा कि हम कितने ही सोशल मीडिया में रहें तब भी जो पढ़ने की अभिप्षा है किताब से बुझती है। किताब हो, अखबार हो जो लिखित रूप में है वो ही प्रमाणिक है। यह अपराधो से सुरक्षा सुनिश्चित करने के साथ साथ आम जन को संरक्षण देने में भी सक्षम होगी। यह किताब सभी ग्राम पंचायत के साथ साथ स्कुलो मे भी रखी जाने चाहिये एवं समय समय पर इसका वाचन किया जाना चाहिए इससे लोगो मे अपराध के प्रति सजगता एवं समझ पैदा होगी इसकी सार्थकता अवश्य ही सामने आयेगी।
विमोचन के दौरान उपस्थित डॉ0 प्रदीप जैन द्वारा शुभकामना संदेश प्रेषित करते हुये कहा कि इस किताब को इंडियन मेडिकल एशोसिएशन मे भी भेजे जाने हेतु प्रयास किया जायेगा। जिससे कि मेडिकल विभाग मे जागरूकता का संचार हो।
चेम्बर ऑफ कॉमर्स के राजू पटेल व प्रदीप चोपड़ा ने भी किताब के विमोचन को सकारत्मक पहल बताते हुये व्यापारी वर्ग के लिये भी किताब को उपयोगी बताया।
इस मौके पर कवि भरत बुलन्दी, टी एस पिपरिया नई दुनिया, द्वारा किताब विमोचन के मौके पर कविता के माध्यम से किताब की सार्थकता पर प्रकाश डाला गया। किताब विमोचन के अवसर पर ओम टुवानी हरिभूमि भी उपस्थित रहे, जिन्होने किताब के प्रकाशन पर अपनी शुभकामनांए दी। अलावा इसके प्रिंट एवं इलेक्ट्रानिक मीडिया के खिलावन चन्द्रकार एवम् मीनू साहू रिपोटर के द्वारा भी किताब के लिये शुभकामना संदेश दिया ।
किताब के विमोचन कार्यक्रम मे शामिल हुये पुलिस विभाग के अधिकारियो मे रक्षित निरीक्षक मधुसुदन नाग, महिला सेल प्रभारी पदमा जगत, एवम साइबर सेल प्रभारी दिलेश्वर चन्द्रवंशी एवं यातायात प्रभारी नवल किशोर कश्यप के द्वारा किताब का विमोचन को जनमानस को जागरूक करने कि दिशा मे सार्थक पहल बताया । विमोचन के दौरान प्रिंट एवं इलेक्ट्रानिक मीडिया के सदस्य व साइबर सेल के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे। कार्यक्रम का कुशल संचालन प्रोफे के मुरारी दास ने किया।