(दंतेवाड़ा से हमारे संवाददाता उमा शंकर की रिपोर्ट)
लोक असर समाचार दंतेवाड़ा
जिला चिकित्सा विभाग से प्राप्त जानकारी अनुसार जिले में स्तरीय ’’स्टॉप डायरिया कैम्पेन’’ के शुभारंभ के तहत प्रचार-प्रसार जागरूकता के लिये चलित वाहन रवाना किया गया। इस मौके पर बच्चों एवं माता पिताओं को डायरिया से बचाव एवं उपचार के संबंध में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. संजय बसाक के द्वारा जानकारी देते हुए ओआरएस पैकेट और जिंक का टेबलेट वितरण किया गया।
इस दौरान जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. एस. मण्डल, सिविल सर्जन सह मुख्य अस्पताल डॉ. कपिल देव कश्यप, अधीक्षक डायरिया नियंत्रण नोडल डॉ. प्रियंका सक्सेना, जिला कार्यक्रम प्रबंधक डॉ. हितेश ठाकुर, डॉ. वेणु गोपाल खण्ड चिकित्सा अधिकार, संभागीय समन्वयक न्यूट्रीशियन इंटरनेशनल प्रवीण साहू, जिला मीडिया अधिकारी बी.एस. नेताम, विकासखण्ड प्रबंधक गीदम, जेम्स बैक, जीवन नाग, एवं अन्य अधिकारी, कर्मचारी उपस्थित थे।
