(लोक असर समाचार बालोद)
जिला स्तरीय पुनरीक्षण समिति एवं जिला स्तरीय परामर्शदात्री समिति की बैठक कलेक्टर इन्द्रजीत सिंह चन्द्रवाल की अध्यक्षता में 12 जुलाई को शाम 05 बजेेेे से संयुक्त जिला कार्यालय के सभाकक्ष में आयोजित की गई है।
बैठक में जिले में राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन, राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन, प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम, मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार सृजन कार्यक्रम, प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना, प्रधानमंत्री मुद्रा योजना, राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन, स्टैंड अप इंडिया और अंत्यावसायी सहकारी विकास समिति आदि विभिन्न योजनाओं के क्रियान्वयन तथा प्रगति की समीक्षा की जाएगी।
बैठक में सर्व संबंधित विभागों के अधिकारियों तथा बैंकर्स को उपस्थित होने के निर्देश दिए गए हैं।