(लोक असर समाचार बालोद)
बालोद जिला प्रशासन द्वारा ग्राम पंचायत एवं जिला पंचायत स्तर पर थलसेना में अग्निवीर भर्ती हेतु निःशुल्क दक्षता प्रशिक्षण का आयोजन किया जाएगा। जिला रोजगार अधिकारी ने बताया कि भारतीय थलसेना द्वारा अग्निवीर भर्ती अंतर्गत लिखित परीक्षा उत्तीर्ण अभ्यर्थी निःशुल्क दक्षता प्रशिक्षण का लाभ लेने हेतु अपनी समस्त जानकारी 31 जुलाई तक जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र बालोद में दर्ज करा सकते हैं।
जिला रोजगार अधिकारी ने बताया कि भारतीय थलसेना द्वारा अग्निवीर भर्ती अंतर्गत लिखित परीक्षा उत्तीर्ण अभ्यर्थियों का शारीरिक परीक्षा का आयोजन 04 दिसम्बर से 12 दिसम्बर तक रायगढ़ में आयोजित होना हैं। उन्होंने बताया कि पात्र अभ्यर्थी अपना नाम, पता, मोबाईल नंबर, एवं अग्निवीर थलसेना का पंजीयन क्रमांक की जानकारी जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र बालोद में 31 जुलाई तक दर्ज करा सकते हैं। इसके साथ ही कार्यालय के दूरभाष क्रमांक 07749-299509 एवं ई-मेल deobalod223@gmail.com के माध्यम से भी जानकारियां दर्ज करा सकते हैं।