(लोक असर समाचार)
नई दिल्ली में रहकर UPSC की तैयारी के इच्छुक SC ST और OBC के छात्र छात्राये ध्यान दे। इसका पूरा खर्च छत्तीसगढ़ शासन वाहन द्वारा उठाया जाता है।
वर्ष 2024-25 में संघ लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित सिविल सेवा परीक्षा की तैयारी कराने हेतु अभ्यर्थियों से ऑनलाईन आवेदन पत्र आमंत्रण किए गए हैं।
जिसमें राजीव युवा उत्थान योजना नियमावली वर्ष 2019 के भाग (A) अंतर्गत राज्य के अनुसूचित जनजाति, अनुसूचित जाति एवं अन्य पिछड़ा वर्ग के 50 सीट 135 सीट 185 सीट (ST-50%, SC-30%, OBC-20%) (प्रत्येक वर्ग में 33% महिलाओं के लिये आरक्षित) के लिए, ऐसे इच्छुक पात्र अभ्यर्थियों से ऑनलाईन आवेदन पत्र का आंमत्रण किया जा रहा है, जो संघ लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित सिविल सेवा परीक्षा की तैयारी नई दिल्ली में करना चाहते हैं।
*(1) ऑनलाईन आवेदन पत्र जमा करने की प्रारंभिक तिथि :- *15.07.2024*
(2) ऑनलाईन आवेदन पत्र जमा करने की अंतिम तिथि :- *05.08.2024 रात्रि 12.00 बजे तक
*
*(3) ऑनलाईन आवदेन जमा करने हेतु वेबसाईट :-
*www.tribal.cg.gov.in*
*अथवा
*
https://hmstribal.cg.nic.in
*विज्ञापन से संबंधित विस्तृत जानकारी विभाग की वेबसाईट www.tribal.cg.gov.in से अवलोकन एवं डाउनलोड किया जा सकता है। इस परीक्षा से संबंधित समस्त जानकारी यथा पात्र अभ्यर्थी, केन्द्र, परीक्षा परिणाम आदि की सूचना विभागीय वेबसाईट से अभ्यर्थी प्राप्त कर सकते है।
*
*परीक्षा नोट :- नवीन 135 सीटों पर अभ्यर्थियों का चयन, वित्तीय एवं प्रशासकीय स्वीकृति शासन से प्रा*प्त होने के अधीन होगी।