(लोक असर समाचार गुण्डरदेही/ बालोद)
जनपद पंचायत गुण्डरदेही में स्वच्छ भारत मिशन (ग्रा.) अंतर्गत ग्राम पंचायतों में ठोस तरल एवं अपशिष्ट प्रबंधन का कार्य स्वच्छताग्राही महिला स्व-सहायता समूहों के द्वारा किया जा रहा है। उनके सेहत को लेकर जनपद पंचायत गुण्डरदेही के सभाकक्ष में उन्हें सक्रमण से बचाव हेतु उनका स्वास्थ्य परीक्षण शिविर लगाकर किया गया । इसमें आज कुल 43 पंचायतों की स्वच्छताग्राही महिलाएं शामिल हुईं।
स्वास्थ्य परीक्षण का कार्य सुचारु रुप से संपादित करने आयुष चिकित्सा अधिकारी/कर्मचारियों की ड्यूटी लगायी गई थी।
जिसमें सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र गुण्डरदेही
डॉ. वीणा चन्द्राकर(आयुष चिकित्सा अधिकारी)
डॉ. इन्द्र चन्द्राकर, डॉ. कुंजबिहारी गजेन्द्र, डॉ. रितिप्रभा दिल्लीबार के अलावा श्रीमती नेमा साहू , नितिन एन्ड्रज, (मेडिकल लेब टेक्नोलाजिस्ट), टेकेश्वर निषाद , रिपि चतुर्वेदी, (फार्मासिस्ट), याद बाई, रुपेश्वरी मार्गे (एएनएम), की भूमिका महत्वपूर्ण रही।
यह जानकारी गुण्डरदेही जनपद पंचायत के विकासखण्ड समन्वयक दीनबंधु देशमुख द्वारा दी गई।