( लोक असर समाचार बालोद )
श्रम विभाग द्वारा भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण मंडल एवं असंगठित कर्मकार राज्य सामाजिक सुरक्षा मंडल अंतर्गत शासन द्वारा विभिन्न योजनाएं संचालित की जा रही है। जिसमें हितग्राही योजाओं का लाभ लेने हेतु स्वयं श्रमेव जयते एप्प या च्वाईस सेंटर में पंजीयन न्यूनतम शुल्क में करा सकते हैं।
श्रम पदाधिकारी ने बताया गया कि पंजीयन एवं योजनाओं से संबंधित समस्त आवेदन हितग्राही द्वारा स्वयं श्रमेव जयते एप्प एवं निकटस्थ च्वाईस सेंटर(कम्प्यूटर सेंटर) के माध्यम से किया जा सकता है।
इसके अतिरिक्त विभाग द्वारा विभिन्न जनपदों में श्रम संसाधन केन्द्र स्थापित किया गया है, जिसमें श्रमिकों के द्वारा पंजीयन एवं योजनाओं के आवेदन निःशुल्क किया जा सकता है।
निर्धारित शुल्क ही अदा करें , अधिक मांगे जाने पर शिकायत कर सकतें हैं
च्वाईस सेंटर में पंजीयन हेतु 30 रूपये एवं योजना आवेदन हेतु 20 रूपये शुल्क शासन द्वारा निर्धारित किया गया है। उन्होंने श्रमिकों से अपील की है कि वे किसी बाहरी व्यक्ति या एजेन्ट के झांसे में न आये एवं निर्धारित राशि से अधिक वसूल किये जाने की स्थिति में मुख्य कार्यापालन अधिकारी जनपद पंचायत संबंधित अनुविभागीय अधिकारी राजस्व, श्रम संसाधन केन्द्रों, समस्त जनपदों एवं कार्यालय श्रम पदाधिकारी बालोद को शिकायत प्रस्तुत किया जा सकता है।
उल्लेखनीय है कि श्रम विभाग अंतर्गत प्रसूति सहायता योजना हेतु मिनीमाता महतारी जतन योजना संचालित की जाती है जिसके अंतर्गत 20 हजार रूपये, नौनिहाल छात्रवृत्ति योजना के तहत् निर्माण श्रमिक के प्रथम दो संतान को कक्षा 01 से उच्चतर अध्यापन तक छात्रवृत्ति, नोनी सशक्तिकरण योजना अंतर्गत श्रमिको के प्रथम दो पुत्रियों को 20 हजार रूपये, मृत्यु सहायता योजना अंतर्गत श्रमिक के उत्तराधिकारी को 01 लाख रूपये से लाभान्वित किया जाता है।
श्रम अधिकारी ने बताया कि उक्त योजनाओं के अतिरिक्त अन्य योजनाएं भी श्रम विभाग द्वारा संचालित की जाती है। श्रमिक के रूप में पंजीयन के पश्चात् ही योजनाओं से लाभान्वित किया जाता है।