कल से यानी 27 जुलाई से 10 अगस्त तक जिले के नगरीय निकायों में जनसमस्या निवारण शिविर का आगाज़… देखिए कब कहां है आयोजन

( लोक असर समाचार बालोद )

छत्तीसगढ़ शासन नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग मंत्रालय के निर्देशानुसार बालोद नगर निकाय के विभिन्न वार्डों में जनसमस्या निवारण शिविर का आयोजन 27 जुलाई से 10 अगस्त तक किया जाएगा। 

जिसके अंतर्गत वार्ड क्र 01 शहीद भगत सिंह एवं वार्ड क्रमांक 20 इंदिरा वार्ड हेतु 27 जुलाई को पुराना ग्राम पंचायत भवन पाररास में शिविर आयोजित की जाएगी। इसी तरह वार्ड क्रमांक 02 संजय नगर एवं वार्ड क्रमांक 03 महामाया वार्ड हेतु 29 जुलाई को महामाया रंगमंच, वार्ड क्रमांक 04 महात्मा गांधी वार्ड एवं 05 हलधर वार्ड हेतु 30 जुलाई को गांधी भवन परिसर, वार्ड क्रमांक 06 महावीर वार्ड एवं वार्ड क्रमांक 07 गुरू घासीदास वार्ड हेतु 31 जुलाई को दंतेश्वरी रंगमंच पांडे पारा, वार्ड क्रमांक 08 गणेश वार्ड एवं वार्ड क्रमांक 09 सरदार पटेल वार्ड हेतु 01 अगस्त को मोखला मांझी मंदिर रंगमंच, वार्ड क्रमांक 10 सुभाष वार्ड एवं वार्ड क्रमांक 11 जवाहर वार्ड हेतु 02 अगस्त को बेसिक शाला रंगमंच, वार्ड क्रमांक 12 लाल बहादुर शास्त्री एवं वार्ड क्रमांक 13 डाॅ. अम्बेडकर वार्ड हेतु 03 अगस्त को आमापारा रंगमंच में आयोजित की जाएगी। 

इसी तरह डौण्डी नगर पंचातय में वार्ड क्रमांक 04 एवं 05 हेतु 27 जुलाई को सामुदायिक भवन वार्ड 05 में आयोजित की जाएगी। इसी तरह वार्ड क्रमांक 01, 02 एवं 03 में 29 जुलाई को सामुदायिक भवन वार्ड 05 में, वार्ड क्रमांक 06, 07, 08 में 30 जुलाई को वार्ड क्रमांक 07 भंडारी पारा रंगमंच, वार्ड क्रमांक 09, 10, 11 में 31 जुलाई को वार्ड क्रमांक 10 जवाहर पारा रंगमंच तथा वार्ड क्रमांक 12, 13 में 01 अगस्त को दुर्गा मंदिर वार्ड क्रमांक 13 में आयोजित की जाएगी।

इसी तरह नगर पंचायत अर्जुंदा में वार्ड क्रमांक 01 एवं 02 हेतु 27 जुलाई को निषाद सामुदायिक भवन वार्ड क्रमांक 01 में शिविर का आयोजन किया जाएगा। इसी तरह वार्ड क्रमांक 03 एवं 04 हेतु 30 जुलाई को सामुदायिक भवन वार्ड क्रमांक 04 में, वार्ड क्रमांक 06 एवं 07 हेतु 31 जुलाई को मंगल वार्ड क्रमांक 05 में, वार्ड क्रमांक 05 एवं 08 हेतु 01 अगस्त को चन्दुलाल मेमोरियल मंच वार्ड क्रमांक 04 में एवं वार्ड क्रमांक 09, 10, 12 हेतु 02 अगस्त को शीतला मंदिर प्रांगण वार्ड क्रमांक 12 में जन समस्या निवारण शिविर का आयोजन किया जाएगा।

उल्लेखनीय है कि जनसमस्या निवारण शिविर में आम जनता के समस्याओं से अवगत होने एवं शासन के विभिन्न कार्यक्रमों का आंकलन किया जाएगा। शिविर में नल कनेक्शन, राशन कार्ड, राष्ट्रीय परिवार सहायता, वृद्धापेंशन, सामाजिक सुरक्षा, जन्म-मृत्यु प्रमाण पत्र, भवन अनुज्ञा, अनापत्ति प्रमाण पत्र, नामातंरण, स्वरोजगार के प्रकरण, तथा नल लिकेज, नलों में पानी का ना आना, नालियां गलियों की सफाई, सार्वजनिक नलों के प्लेटफार्म से पानी का बहना, कचरे की सफाई, टूटी-फूटी नालियों का मरम्मत, स्ट्रीट लाईट जैसे समस्याओं का निराकरण मौके पर किया जाएगा। शिविर में करदाताओं से करों की भुगतान की सुविधा उपलब्ध कराया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *