(दंतेवाड़ा से हमारे संवाददाता उमा शंकर की रिपोर्ट)
(लोक असर समाचार दंतेवाड़ा)
बहादुरी और निर्भीकता के साथ हमारे देश के जवान हर परिस्थिति में हमारी सीमाओं की सुरक्षा करते हैं ताकि सीमा के अंदर अपना जीवन जी रहे हम सभी भारतवासी अमन, चैन और सुकून के साथ सांस ले सके ।
हमारी सुरक्षा हेतु ये वीर जवान हमेशा अपने जीवन का परवाह किए बगैर अपना सर्वोच्च बलिदान देने से भी पीछे नहीं हटते । अपने देश की अखंडता और संप्रभुता को बचाएं रखने हेतु ये हमारे वीर जवान हर पल, हर क्षण चौकस रहते हैं । समय के अनुसार दुश्मन को उसी के अंदाज में जवाब कैसे देना है, बखूबी जानते है ।


1999 के कारगिल युद्ध में अपने दुश्मन देश पाकिस्तान को धूल चटाते हुए हमारे वीर सैनिकों की अप्रत्याशित जीत की उस वीर गाथा को स्मरण करते हुए कारगिल विजय दिवस के रूप में हर वर्ष 26 जुलाई को सम्पूर्ण देश में मनाया जाता है ।
ज्ञात हो, हमारे वीर सपूतों की संघर्ष की उस अमिट स्मृति को हमारे मन,मस्तिष्क और हृदय में सदैव जीवित रखना और उन्हें सदैव सच्ची श्रद्धांजलि अर्पण करने के लिहाज से जिला दंतेवाड़ा का गायत्री विद्यापीठ स्कूल दंतेवाड़ा ने पिछले दिन 26 जुलाई को कारगिल विजय दिवस अपने विद्यालय के बच्चों के साथ मनाया ।
बच्चों ने अनूठे अंदाज में अपने स्कूल के प्रधानाध्यापक अक्षय मिश्रा के मार्गदर्शन में राष्ट्रप्रेम की भावना को सर्वोपरि रखते हुए अपने वीर जवानों के अदम्य साहस और उनके राष्ट्रहित में बलिदान को राष्ट्रभक्ति गीत,संगीत और कविता के बेमिशाल प्रस्तुति के माध्यम से कारगिल युद्ध में शहीद हुए वीर जवानों को सच्ची श्रद्धांजलि देते हुए स्मरण किया और पूरे समाज को राष्ट्र के प्रति कर्तव्य ,और समर्पण की भावना से भी अवगत करवाया ।
बच्चों की यह प्रस्तुति सभागार में उपस्थित दंतेवाड़ा के गणमान्य अतिथियों को भी खूब प्रेरित किया ।
