(दंतेवाड़ा से हमारे संवाददाता उमा शंकर की रिपोर्ट)
(लोक असर समाचार दंतेवाड़ा)
नयी शिक्षा नीति के तहत अलग-अलग स्तर पर 3+2+3+3+4 वर्ग के विद्यार्थियों के लिये ’’हिन्दी कविता पाठ’’ प्रतियोगिता का आयोजन शाला स्तर, संकुल स्तर, विकासखण्ड स्तर एवं जिला स्तर पर किया जा रहा है। इसके अंतर्गत शाला स्तर पर यह कार्यक्रम कटेकल्याण में आयोजित की गई थी, जिसमें एसएमसी, एसएमडीसी सदस्यों को आमंत्रित किया गया था।
इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य बच्चों की मौखिक अभिव्यक्ति को बढ़ावा देना, बोली और स्थानीय भाषा का अन्वेषण करना है। बच्चों को अपनी लेखन, वाचन की प्रतिभाओं को निखारने का अवसर मिलेगा।
इस क्रम में संकुल स्तर एवं विकासखण्ड स्तर में शाला स्तर के प्रथम, द्वितीय, तृतीय स्थान प्राप्त बच्चों ने भाग लिया। इसके अलावा जिला स्तरीय ’’हिन्दी कविता पाठ’’ के आयोजन में चारों विकासखण्ड के कुल 60 बच्चों को शामिल किया जाएगा। जिसमें जिले के विभिन्न कवि, कवयित्री शामिल होंगे।
